home page

Success Story : 18 साल से भी कम उम्र की इस लड़की ने खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी, विदेशों में भी बज रहा डंका

Success Story : सफलता की अगर बात की जाए तो ये कभी भी उम्र सीमा देखकर नही मिलती है। कड़ी मेहनत करने वाले कभी भी सफलता हासिल कर सकते है। कई युवाओं ने काफी कम उम्र में स्टार्टअप शुरू किया और आज वह लाखों-करोड़ों कमा रहे हैं। ऐसी ही एक लड़की की सफलता के बारें में हम आपको बताने जा रहे है। आइए नीचे खबर में जान लें इनकी सफलता का सफर....

 | 
Success Story :  18 साल से भी कम उम्र की इस लड़की ने खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी, विदेशों में भी बज रहा डंका

HR Breaking News, Digital Desk : आपने ये बात तो सुनी ही होगी कि टैलेंट उम्र देखकर नहीं आता और सफलता पैसों की मोहताज नहीं होती। प्रांजलि अवस्‍थी की यह कहानी भी सफलता की यही बानगी पेश करती है। जिस उम्र में बच्‍चे यह तय नहीं कर पाते कि उन्‍हें किस दिशा में करियर बनाना है, लड़कपन की उस उम्र में प्रांजलि (Pranjali net worth) ने ऐसा दिमाग लगाया कि न सिर्फ खुद करोड़ों की मालकिन बन गई, बल्कि कई लोगों को रोजगार भी दिया। आज प्रांजलि की कंपनी करीब 100 करोड़ रुपये की हो चुकी है और उसके नाम का डंका अमेरिका तक में बज (success story) रहा है।

AC का करते है इस्तेमाल तो भूलकर भी ने करें ये 5 गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

बता दें कि प्रांजलि की जब 11 साल की थी, तभी वह पढ़ाई के लिए फ्लोरिडा आ गई थी। यहां पहुंचकर प्रांजलि को लगा कि बिजनेस की दुनिया में वह संभावनाओं के नए द्वार खोल सकती है। 2 साल कंप्‍यूटर साइंस और गणित की पढ़ाई करने के बाद प्रांजलि ने 13 साल की उम्र में फ्लोरिडा इंटरनेशनल इंस्‍टीट्यूट की रिसर्च लैब में इंटर्नशिप हासिल कर ली। तभी प्रांजलि को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (artificial intelligence) की ताकत का पता चला।


इस तरह से शुरू हो गया आइडिया का सफर


बहुत सोचने के बाद प्रांजलि को लगा कि AI के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और तभी उन्‍होंने Delv.AI नाम से स्‍टार्टअप शुरू (Startup named Delv.AI started) कर दिया। यह ऑनलाइन इन्‍फॉर्मेशन को कलेक्‍ट करने वाला टूल था। इसके साथ प्रांजलि ने मशीन लर्निंग प्राजेक्‍ट पर भी काम शुरू किया। इस दौरान उन्‍हें लगा कि AI के जरिये डाटा के इस्‍तेमाल से तमाम समस्‍याओं को आसानी से सुलझाया जा सकता है।


जल्‍दी ही मिल गई सफलता 


बता दें कि प्रांजलि (Pranjali success story) ने AI की ताकत को पहचान लिया था और साल 2022 में AI स्‍टार्टअप Delv।AI शुरू कर दिया। तब उनकी उम्र महज 16 साल की थी। अपने इनोवेटिव आइडिया और लगातार कड़ी मेहनत के दम पर प्रांजलि ने जल्‍द ही स्‍टार्टअप को सफल कंपनी में बदल दिया। यह स्‍टार्टअप पूरी तरह डाटा जुटाने और उससे सॉल्‍यूशंस बनाने में मदद करता है। शुरुआत इसकी मदद शोध कार्यों में डाटा के इस्‍तेमाल के लिए ली जाती थी, जो ऑनलाइन कंटेंट के रूप में मौजूद रहते हैं।


फंडिंग जुटाते ही निकल पड़ी कंपनी


अपनी कंपनी को प्रांजलि (Pranjali story) ने भविष्‍य में बड़ा बनने की संभावनाएं दिखाईं तो निवेशक भी आकर्षित होने लगे। उनके स्‍टार्टअप ने पिछले साल 3।7 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई और इसका मार्केट कैप बढ़कर 100 करोड़ रुपये पहुंच गया है। आज प्रांजलि का यह स्‍टार्टअप (Pranjali startup) 10 लोगों की टीम बन चुका है, जो भविष्‍य में और भी बढ़ा बनने की पूरी संभावना दिखाता है।