home page

Success Story: किसान परिवार से निकला यह दिग्गज उद्योगपति, 2 कर्मचारियों के साथ की थी शुरूआत, आज 675000 करोड़ का है कारोबार

Success Story of PP Reddy : भारत देश भी अब किसी से कम नही रह गया है। भारत के अरबपति कारोबारियों का नाम देश के सबसे अमीर लोगों में आने लगा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह अमीरी इनको विरासत में नही मिली है। खुद के दम पर सफलता हासिल कर देश के सबसे अमीर व्यक्ति बने है। ऐसा ही उदाहरण है एक किसान परिवार से निकला यह दिग्गज उद्योगपति। आइए जान लेते है इनके बारे में विस्तार से...

 | 
Success Story: किसान परिवार से निकला यह दिग्गज उद्योगपति, 2 कर्मचारियों के साथ की थी शुरूआत, आज 675000 करोड़ का है कारोबार

HR Breaking News (ब्यूरो)। हमारे देश में अरबपति उद्योगपतियों (Billionaire industrialists in the country) और बिजनेस घरानों की अब कमी नहीं रह गई है. कई बिजनेसमैन को बड़ा व्यापारिक साम्राज्य विरासत में मिला तो कुछ लोगों ने अपने दम पर करोड़ों-अरबों का कारोबार खड़ा किया है. हम आपको देश के एक ऐसे उद्योगपति के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक मीडिल क्लास फैमिली में पले-बढ़े और अपनी मेहनत से 67500 करोड़ की कंपनी खड़ी कर ली. खास बात है कि देश के इस दिग्गज कारोबारी ने 34 साल की मेहनत में यह मकाम हासिल किया. हम बात कर रहे हैं भारत में इंजीनियर और कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़े कारोबारी पीपी रेड्डी (PP Reddy businessamn) की. उन्हें, भारत के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक माना जाता है. फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, पी पी रेड्डी की कुल संपत्ति 16,591 करोड़ रुपये है. वहीं, 360 वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के मुताबिक, वह इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन बिजनेस में सबसे धनी व्यक्ति हैं. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले पी पी रेड्डी ने अपने संघर्ष से सफलता की जबरदस्त मिसाल कायम की है.

पीपी रेड्डी  के बारे में खास बात है कि इनको कुछ भी विरासत में नहीं मिला, उन्होंने अपने दम पर यह बिजनेस साम्राज्य (PP Reddy business empire) खड़ा किया. साधारण से किसान परिवार जन्मे पीपी रेड्डी की सफलता और संघर्ष की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरणा देने वाली है.


किसान परिवार से नाता रखता है यह दिग्गज उद्योगपति


जानकारी के लिए बता दें कि बिजनेस से पीपी रेड्डी के परिवार का दूर-दूर तक कोई लेनादेना नहीं था. 1989 में, रेड्डी ने कुछ अलग करने का फैसला किया और दो कर्मचारियों के साथ मेघा इंजीनियरिंग एंटरप्राइजेज की नींव रखी. पिछले 34 वर्षों में, पीपी रेड्डी की कंपनी तेजी से बढ़ी है और भारत के सबसे अमीर बिजनेस टाइकून (rich business tycoon) में सूचीबद्ध हो गई है. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (एमईआईएल) का मार्केट कैप 67,500 करोड़ रुपये है.


छोटी-सी शुरुआत से आज है अरबों में कारोबार


पीपी रेड्डी की कंपनी ने शुरुआत में छोटे पाइप बनाने का कारोबार (PP Reddy company) शुरू किया. इसके बाद कंपनी भारत की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई परियोजना बनाने के लिए आगे बढ़ी. इसके बाद कंपनी ने खुद को बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का निर्माण करने के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर लिया.


बता दें कि पीपी रेड्डी की कंपनी ने भारत की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई परियोजना (Lift Irrigation Project) का निर्माण किया है. तेलंगाना में 14 अरब डॉलर की लागत से कल्लेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना का निर्माण किया. गोदावरी नदी पर बनी इस परियोजना से 13 जिलों की 18.26 लाख एकड़ भूमि की सिंचाई होती है. पीपी रेड्डी हैदराबाद में एक आलीशान बंगले ‘डायमंड हाउस’ में रहते हैं. पीपी रेड्डी के पास एक निजी गोल्फ कोर्स भी है.
 

News Hub