home page

Success Story : 8 हजार रुपये की नौकरी करने वाला ये शख्स आज अंबानी को टक्कर देनी की कर रहा तैयारी

आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जो एक बार फिर से काफी चर्चा में हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं स्टॉक ब्रोकिंग स्टार्टअप जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर नितिन कामत के बारे में... यह शख्स कभी 8000 की सैलरी लेते थे लेकिन आज यह शख्स अंबानी को टक्कर देने की तैयारी में हैं जानिए इनकी कहानी...
 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। स्टॉक ब्रोकिंग स्टार्टअप जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर नितिन कामत एक बार फिर चर्चा में हैं। पिछले फाइनेंशियल ईयर में नितिन और उनके भाई निखिल कामत को कुल 195.4 करोड़ रुपये का कंपनसेशन मिला। दोनों भाइयों को 72-72 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी मिली। यानी हर महीने दोनों भाइयों को छह-छह करोड़ रुपये का वेतन मिला। ये दोनों भारत में सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले स्टार्टअप फाउंडर हैं। 


​कॉल सेंटर से शुरुआत -
जेरोधा की स्थापना दो भाइयों निखिल और नितिन कामत ने की थी। नितिन कामत कंपनी के सीईओ हैं जबकि निखिल सीएफओ हैं। नितिन ने 2000 के दशक की शुरुआत में एक ट्रेडर के रूप में अपना करियर शुरू किया। एक समय ऐसा था जब नितिन कामत कॉल सेंटर में आठ हजार रुपये महीने की नौकरी किया करते थे। उस समय उनकी उम्र महज 17 साल थी। यह उनकी पहली नौकरी थी। नितिन ने अपनी इसी सैलरी के साथ स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग शुरू की थी।

​कैसे आया आइडिया -
शुरुआत के एक साल में उन्होंने स्टॉक मार्केट को गंभीरता से नहीं लिया था। हालांकि बाद में उन्हें यह बात समझ में आ गई कि इससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। नितिन ने 2001 से 2005 तक कॉल सेंटर में काम किया। फिर साल 2005 में उन्होंने अपना एक एडवाइजरी बिजनस शुरू किया। कुछ ही समय बाद जब एनएसई ने फ्री ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया तो नितिन को जेरोधा शुरू करने का आइडिया आया।

​कितने एक्टिव यूजर -
इस कंपनी की स्थापना नितिन कामत ने अपने भाई निखिल कामत के साथ मिलकर साल 2010 में बेंगलुरु में की थी। साल 2016 तक कंपनी के ग्राहकों की संख्या 70 हजार थी। दिसंबर 2015 में कंपनी ने जीरो ब्रोकरेज इक्विटी इन्वेस्टिंग की शुरुआत की। इसके बाद कंपनी के ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी। सितंबर 2023 के आंकड़ों के मुताबिक जेरोधा के एक्टिव यूजर्स की संख्या 64.8 लाख है।

​अंबानी से टक्कर की तैयारी -
जेरोधा को एसेट मैनेजमेंट कंपनी बिजनस शुरू करने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है। जेरोधा ने एएमसी बिजनस के लिए वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी स्मॉलकेस के साथ हाथ मिलाया है। इस बिजनस में जेरोधा का मुकाबला भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी से होगा। उनकी कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक से भी हाथ मिलाया है।

​कितनी है नेटवर्थ -
बेंगलुरु की इस कंपनी का पिछले फाइनेंशियल ईयर में रेवेन्यू 38.5 परसेंट की तेजी के साथ 6,875 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2022 में 4,964 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 39% बढ़कर 2,907 करोड़ रुपये पहुंच गया। फाइनेंशियल ईयर 2022 में यह 2,094 करोड़ रुपये था। कंपनी के वैल्यूएशन 30,000 करोड़ रुपये है जो उसके सालाना प्रॉफिट से करीब 10 गुना अधिक है। स्टार्टअप कंपनियों में कामत बंधुओं की कमाई सबसे ज्यादा है। 44 साल के नितिन कामत और उनके भाई निखिल कामत की नेटवर्थ करीब 45,754.5 करोड़ रुपये है।