home page

Success Story: यूपी के इस शख्स ने कपड़ें धोकर बनाई 12000 करोड़ संपत्ति, बने देश के 149वें सबसे अमीर आदमी

आज हम आपको युपी एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने सिर्फ कपडे धोकर 12000 करोड़ की संपत्ति खडी कर दी। जी हां, इस बात पर बेशक यकीन करना आसान नहीं लेकिन ये सच हैं और इस आदमी को युपी का एलन मस्क कहा जाता हैं आइए जानते हैं इनके संघर्ष की कहानी..
 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। UP Richest Person :दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्‍क हैं, ये बात तो सभी जानते हैं. लेकिन, अगर आपसे पूछा जाए यूपी यानी उत्‍तर प्रदेश का सबसे अमीर व्‍यक्ति कौन है तो शायद ही किसी को जवाब पता हो. यूपी देश का सबसे बड़ा राज्‍य है, जहां करीब 22 करोड़ जनसंख्‍या रहती है.  हम जिस आदमी की बात कर रहे हैं, उसके प्रोडक्‍ट आज घर-घर में इस्‍तेमाल किए जाते हैं. इतना ही नहीं यह प्रोडक्‍ट अपने सेग्‍मेंट में देश का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड भी बन चुका है.

हम बात कर रहे हैं मुरली धर ज्ञानचंदानी की, जो यूपी के औद्योगिक शहर कानपुर के रहने वाले हैं. हुरून रिच लिस्‍ट के अनुसार, उनकी गिनती यूपी के सबसे अमीर व्‍यक्ति के तौर पर की जाती है. मुरली धर रोहित सरफैक्‍टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (RSPL) समूह के मालिक हैं. इस कंपनी की स्‍थापना 22 जून, 1988 को हुई थी. तब इसका नाम श्री महादेव सोप इंडस्‍ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड था. यह कंपनी कपड़े धोने का साबुन और डिटर्जेंट बनाती है.


छोटे से बिजनेस को बड़ा करोबार बनाया -
मुरली धर के पिता दयालदास ज्ञानचंदानी ने इस बिजनेस की शुरुआत की थी और उन्‍होंने ग्लिसरीन का इस्‍तेमाल कर साबुन बनाना शुरू किया था. मुरली धर ने इस बिजनेस को आगे बढ़ाया और आज वह यूपी के सबसे अमीर व्‍यक्तियों में गिने जाते हैं. हुरून की ओर से साल 2022 में जारी रिच लिस्‍ट के अनुसार, मुरली धर के पास करीब 12 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है और वे देश के 149वें सबसे अमीर आदमी हैं.


एक प्रोडक्‍ट ने बना दिया बादशाह -
मुरली धर की कंपनी ने वैसे तो तमाम प्रोडक्‍ट बनाए, लेकिन एक प्रोडक्‍ट ने उनका नाम घर-घर पहुंचा दिया. यह प्रोडक्‍ट है घड़ी डिटर्जेंट पाउडर. उनके भाई के पास भी बड़ा नेटवर्थ है. हुरून के मुताबिक, मुरली धर के भाई यूपी के तीसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं और उनकी नेटवर्थ भी करीब 8,000 करोड़ रुपये थी, जो 2022 में गिरकर 6,600 करोड़ रुपये रह गई है. घड़ी डिटर्जेंट देश का दूसरा सबसे बड़ा डिटर्जेंट ब्रांड है.