home page

UP NEWS : पिछले 70 सालों में इस राज्य से निकले हैं सबसे ज्यादा IAS

UP NEWS : आईएएस बनने का सपना बहुत से लोगों का होता है इस परीक्षा को हर साल यूपीएससी द्वारा आयोजित कराया जाता है। आज हम आपको देश के उन राज्यों के बारे मे बताने वाले हैं जहां से सबसे ज्यादा लोग आईएएस बने हैं। आइए जानते हैं सबसे टॉप पर कौन है।

 | 
UP NEWS : पिछले 70 सालों में इस राज्य से निकले हैं सबसे ज्यादा IAS

HR Breaking News, Digital Desk- यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के फ़ाइनल नतीजे हाल ही में घोषित किए गए हैं. जिनमें आईएएस समेत विभिन्न सेवाओं के लिए 933 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इनमें से तक़रीबन 150 पद आईएएस के लिए हैं. लेकिन अगर बात करें कि देश में किन राज्यों में सबसे ज़्यादा आईएएस-आईपीएस निकले हैं, तो उससे जुड़े आंकड़े हम आपको यहां देने जा रहे हैं.

1951 से लेकर 2021 तक 70 सालों में देश में सबसे ज़्यादा आईएएस उत्तर प्रदेश से निकले हैं. 2021 तक यूपी के कुल आईएएस अधिकारियों की संख्या 717 है. वहीं दूसरे नंबर पर बिहार आता है, जहां से 452 आईएएस निकले हैं. तीसरे नंबर पर राजस्थान है, यहां से 322 उम्मीदवारों का चयन आईएएस पद के लिए हुआ है.


टॉप – 10 राज्य

ये भी जानें : Uttarakhand में भी है एक छोटा सा श्रीनगर, देखेंगे तो लगेगा जन्नत जैसा


अगर आईएएस देने के मामले में टॉप 10 राज्यों की बात करें तो, उनके नाम और 2021 तक कुल आईएएस की संख्या कुछ इस प्रकार है-
उत्तर प्रदेश – 717
बिहार – 452
राजस्थान – 322
तमिलनाडु – 318
आंध्र – प्रदेश – 314
महाराष्ट्र – 253
पंजाब – 232
दिल्ली – 211
हरियाणा – 190
मध्य प्रदेश -183