home page

Anjali Raghav ने लहंगा पहन देसी स्टाइल में दिखाए लटके-झटके, फैंस हुए फिदा

Anjali Raghav Dance Video : आज कल हरियाणवी गानो पर डांस का क्रेज बढ़ गया है। हरियाणवी गाने पार्टी और शादीयों में भी बजने लगे हैं। डांसर्स के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर आते रहते हैं। इन दिनों अंजली राघव का बेहद खूबसूरत डांस वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। अंजली के देसी स्टाइल में ठुमके देखकर फैंस भी साथ में थिरकने को मझबुर हो गए। देखें डांस वीडियो- 

 | 
Anjali Raghav ने लहंगा पहन देसी स्टाइल में दिखाए लटके-झटके, फैंस हुए फिदा

HR Breaking News (ब्यूरो) : Haryanvi Dancer: हरियाणवी गानों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि हरियाणवी गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अब डांसर अंजलि राघव (Anjali Raghav) का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर बवाल काट रहा है, जिसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो मे अंजलि लाइट पिंक सूट पहने स्टेज पर मटकती नजर आ रही हैं। अंजलि का जोरदार डांस देख दर्शक बेहाल हुए जा रहे हैं।

ये भी देखें :  Avneet Kaur ने चोली पहन करवाया होश उडा देने वाला फोटोशूट


अंजली राघव की खूबसूरती के चर्चे पूरे हरियाणा में है। इसलिए लोग दूर-दूर से उनका स्टेज शो देखने के लिए इकठ्ठा होते हैं। वहीं इस वाडियो में अंजलि राघव का डांस देखकर हर कोई हैरान रह गया है। उनके लटको-झटकों ने लोगों को अपने डांस और कातिलाना अंदाओं का दीवाना बना दिया। इस वीडियो को अब तक 80 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इसके डांस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।

देेखें अंजली राघव का डांस वीडियो- 

ये भी देखें : दीवानो कर गई रे गाने पर Rajasthani Dancer ने किलर मूव्स से गिराई बिजलियां

आज भी लोग इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं और अंजलि के डांस को भी खूब एन्जॉय कर रहे हैं। ये वीडियो अब लोगों के जहन में इस कदर छा गया है कि अब हर कोई बार-बार इसी को लूप पर लगाकर देखता नजर आ रहा है।
 

News Hub