home page

Bhojpuri Dance Video : खेसारी लाल ने कोकाकोला गाने पर किया शानदार डांस

Khesari Lal : खेसारी लाल ने कोकाकोला गाने पर लगाए ठुमके सोशल मीडिया(social media) पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो। अब तक इस सॉन्ग पर 21 करोड़ व्यूज आ चुके हैं। 
 

 | 
Bhojpuri Dance Video : खेसारी लाल ने कोकाकोला गाने पर किया शानदार डांस

HR Breaking News (ब्यूरो) : Bhojpuri Song: भोजपुरी के जाने-माने एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) । उनकी फिल्में और सभी गाने हिट होते हैं। स्टेज पर भी वह परफॉर्म करते रहते हैं। ऐसा ही एक उनका तड़कता-भड़कता गाना सामने आया है, जिसमें वह एक लड़की के साथ स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

ये भी देखें : डीजे फ्लोर पर प्रांजल दहिया ने ठुमके लगाकर ढाया कहर, फैंस हुए दीवाने

दोनों भरे स्टेज पर ले ले आई कोकाकोला गाने पर जबरदस्त डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं।  स्टेज के चारों और काफी भीड़ देखने को मिल रही है। बतादें खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने कुछ समय पहले एक गाना बनाया था। यह गाना तब भी सुपरहिट साबित हुआ था और आज भी है।

ये भी देखें :

ये भी देखें : सपना चौधरी को भूल गए फैंस, जब प्रांजल दहिया ने चलाया ठुमकों का जादू


खेसारी लाल यादव और सोना पांडे पर फिल्माए गए भोजपुरी ‘ले ले आई कोका कोला’ (Le Le Aayi Coca Cola Song) दर्शकों के दिलों को छू गया है, जिसके तहत यह गाना यूट्यूब पर सुपरहिट साबित हुआ है। बात करें खेसारी लाल के इस कोका कोला गाने के बारे में तो अब तक इस सॉन्ग पर 21 करोड़ व्यूज आ चुके हैं। साथ ही 15 लाख लोगों ने इस गाने को पसंद किया है।