Haryanvi Dancer : सपना चौधरी ऐसी जगह बनवाया टैटू, देखकर फैंस के दिलों में होने लगी गुदगुदी
Haryanvi Dancer Sapna Choudhary: सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर है। सपना का ढ़ांका पूरे भारत में बजता है। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने हाल ही में अपने शरीर पर ऐसी जगह टैटू बनावाया है। देखकर फैंस का दिल गार्डन-गार्डन हो गया.
HR Breaking News (ब्यूरो) : हरियाणा की टॉप डांसर, सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अपने बिंदास और बोल्ड डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं. सपना चौधरी ने अपने शरीर पर दो टैटू करवाए हैं, जिनके बारे में शायद सब लोग नहीं जानते होंगे.
एक टैटू तो सपना चौधरी ने अपनी पीठ पर गुदवाया हुआ है जो उनकी पर्सनलैटी को बिल्कुल अच्छी तरह से दर्शाता है. एक और टैटू है, जो शरीर के दूसरे अंग पर है. ऐसा लगता है कि सपना को टैटू का काफी शौक है. आइए सपना चौधरी के सभी टैटू पर एक नजर डालते हैं..
ये भी देखें : सुनीता बेबी ने सनी लियोनी के सॉन्ग पर ढाया कहर, देखकर बूढे उछल पड़े
Sapna ने अपनी पीठ पर लिखवाई ये चीज
सबसे पहले उस टैटू की बात करते हैं जो सबसे ऊपर, तस्वीर में नर आ रहा है. देखा जा सकता है कि ये टैटू सपना ने अपनी पीठ पर गुदवाया है. जैसा कि हमने अभी कहा था, सपना का यह टैटू उनके व्यक्तित्व को पूरी तरह से दर्शाता है और देखने में भी काफी सुंदर है. इस टैटू में सपना ने 'देसी क्वीन' लिखवाया है जिसमें 'देसी' शब्द हिन्दी में है और 'क्वीन' को अंग्रेजी में लिखा गया है.
ये भी देखें : आर.सी उपाध्याय ने दिखाए ऐसे लटके-झटके, फैंस के उड़े होश
इस अंग पर भी गुदवाया है टैटू

पीठ पर एक टैटू के साथ-साथ सपना ने एक और टैटू करवाया है. अगर आप सोच रहे हैं कि ये टैटू उनके शरीर के किस अंग पर है तो आपको बता दें कि ये टैटू लगभग हर वक्त सबको नजर आता है क्योंकि ये टैटू उनकी कलाई पर है. इसपर क्या लिखा है ये तो स्पष्ट रूप से नहीं समझा जा सकता है
लेकिन देखकर ऐसा लग रहा है कि सपना ने कोई डिजाइन बनवाई हुई है जिसमें एक मोर पंख जैसा कुछ शामिल है. एक झलक देखकर ऐसा भी लगता है कि इस डिजाइन में 'मां' शब्द छुपा हुआ है।
ये भी देखें : गोरी नागोरी ने अपने कटीले हुस्न से फैंस के दिलों को किया घायल
बता दें कि सपना चौधरी अपने डांस कार्यक्रमों के लिए बहुत मशहूर हैं. स्टेज पर सूट पहनकर भी सपना अपने बोल्ड डांस मूव्स से गदर काट देती हैं.
