लैला मैं लैला ऐसी हूं लैला पर Monika Chaudhary ने लोगों की ओर दातों तले होंठ दबाकर किया डांस
अब ना सपना ना गोरी नागोरी लोगों पर मोनिका चौधरी के डांस का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। डांसर के ठुमके फैंस का दिल जीत रहे हैं। मोनिका के स्टेज शो की भीड़ को देखकर उनकी प्रसिद्धी का अंदाज लगाया जा सकता है। इस वीडियो में डांसर अपनी सॉलीड बॉडी को हिलाती दिख रही है। देखें मोनिका चौधरी का डांस वीडियो-
HR Breaking News (ब्यूरो) : आए दिन सोशल मीडिया हरियाणवी डांसर्स का डांस वीडियो देखने को मिलता है जो काफी ज्यादा वायरल भी होता है। डांसर्स अपनी अदाओं से हर बार लोगों को घायल करने में आगे रहती हैं। इन सब में मोनिका चौधरी का नाम सबसे पहले आता है। मोनिका का डांस देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं। स्टेज पर जाते ही डांसर बिजली गिराना शुरू कर देती हैं।
ये भी देखें : साड़ी का पल्लू गिरकार सोनाली सहगल ने किया ऐसा डांस सर्दी में ला दी तपीश
मोनिका चौधरी ने स्टेज पर किया एनरजेटिक डांस
बता दें, मोनिका चौधरी का एक और डांस वीडियो काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें वो हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। साथ ही इतने खतरनाक एक्सप्रेशन दे रही हैं कि लोगों की नजरें उन पर से नहीं हट रही है। स्टेज पर मेनिका चौधरी का एनरजेटिक डांस देख वहां मौजूद लोग हैरान नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि, मोनिका चौधरी का नाम अब टॉप की डांसर्स में आने लगा है उनके डांस वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायलर हो जाते हैं हाल ही वायरल हुए वीडियो में डांसर लैला मैं लैला ऐसी हूं लैला गाने पर डांस करती नजर आ रही है। उनके स्टेज शो को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। देखें डांस वीडियो-
मोनिका चौधरी का अंदाज देख लोग हुए पानी-पानी
ये भी देखें : preeti lathwal ने नीले सूट में स्लोली स्लोली हिलाया अपना हैवी फिगर
वायरल हुए डांस वीडियो में मोनिका चौधाी व्हाइट कलर के टाइट सूट में डांस करती दिख रही है। जो उनपर काफी प्यारा लग रहा है। डांसर का कातिलाना अंदाज हर किसी को पानी-पानी कर रहा है।इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। आपको बता दें, वीडियो अपलोड होने के साथ ही जमकर वायरल हो रहा है। मोनिका चौधरी के इस डांस वीडियो पर अभी तक ढेरों लाइक आ चुकी है। साथ ही यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर मोनिका के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
