home page

Sanjana Choudhary: हरियाणवी डांसर ने स्टेज पर फैंस को किए ऐसे इशरे, देखें वीडियो

संजना चौधरी का डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। संजना का गदर डांस परफॉर्मेंस देखकर दीवाने हो गए. संजना का डांस देखने के लिए लाखों लोग दूर-दूर से आते हैं। देखें-वीडियो 

 | 
Sanjana Choudhary: हरियाणवी डांसर ने स्टेज पर फैंस को किए ऐसे इशरे, देखें वीडियो

HR Breaking News (ब्यूरो) : हरियाणवी डांसर Sanjana Chaudhary के डांस वीडियो आए दिन इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं. वह अपनी बोल्ड अंदाओं से हमेशा फैंस का दिल जीतती रही हैं. हरियाणा और उसके सीमावर्ती इलाकों में संजना चौधरी (Sanjana Chaudhary) की डांस परफॉर्मेंस काफी ज्यादा डिमांड में रहती है।


संजना चौधरी का बोल्ड अंदाज वायरल

ये भी देखें : मोनालिसा ने दिखाया अपनी जवानी का जोश, देख फैंस के दिल में बजने लगी घंटी


आज हम आपको संजना चौधरी (Sanjana Chaudhary) का एक ऐसा डांस वीडियो दिखा रहे हैं जो इंटरनेट पर आग लगा रहा है. वीडियो में संजना चौधरी (Sanjana Chaudhary) बोल्ड इशारों से फैंस के दिलों पर खंजर चला रही हैं. संजना चौधरी (Sanjana Chaudhary) की डांस परफॉर्मेंस के दौरान वह काफी एनर्जेटिक अंदाज में मुश्किल मूव्स आसानी से करती दिखाई पड़ती हैं।

सपना की राह पर चलीं संजना चौधरी


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तरह संजना चौधरी (Sanjana Chaudhary) भी काफी तेजी से पॉपुलर हो रही हैं. बता दें कि डांस के जरिए पॉपुलर हुईं सपना (Sapna Choudhary) को बिग बॉस (Bigg Boss) में बुलाया गया था. बिग बॉस हाउस (Bigg Boss House) में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) काफी वक्त तक रहीं थीं और फिर जब वह घर से बेघर हुईं तो बाहर आते ही उन्हें कई प्रोजेक्ट मिल गए।


आए दिन वायरल होते हैं डांस वीडियो

ये भी देखें : Namrata Malla का लाल घाघरे में फिगर देख पवन सिंह ने खोया आपा, देखें वीडियो


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने कई म्यूजिक वीडियो किए और उन्हें फिल्मों में भी काम मिल गया. सपना (Sapna Choudhary) की तरह संजना चौधरी (Sanjana Chaudhary) भी काफी तेजी से बढ़ रही है. अब देखना ये है कि क्या वह भी स्टेज से टीवी और फिर टीवी से फिल्मों तक का सफर करेंगी?