सफाई देनी बंद कर दी पर muskan baby ने उतार फेंकी चुन्नी
muskan baby Video : मुस्कान बेबी का डांस और उनके डांस स्टेप दोनों की बाकमाल है। मुस्कान बेबी के डांस को युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई खूब पसंद करता है। हरियाणवी डांसर मुस्कान अपने डांस से स्टेज (muskan baby stage show) पर आग लगा देती है। वहां मौजूद लोग एक टक नजर लगाकर उनके डांस का आनंद लेते हैं। मुस्कान के डांस के आगे बड़ी बड़ी हिरोइन पानी भरती नजर आती है।

HR BREAKING NEWS (muskan baby Video)। आज मुस्कान बेबी इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. muskan baby अपने देसी डांस अंदाज़ को लेकर फैन्स के दिलों पर राज़ करती हैं। मुस्कान बेबी के चाहने वालों की संख्या भी लाखों में है, यही वजह है कि आए-दिन मुस्कान बेबी के नए-नए वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं। इस बीच मुस्कान बेबी का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
ये भी देखें : Chanakya Niti - इन तरीकों से कर सकते है कैरेक्टरलेस महिलाओं की पहचान, आज ही आजमा कर देखें
काले रंग के सूट में नाची मुस्कान बेबी
मुस्कान बेबी फैन्स के बीच खुद को लेकर क्रेज बरकरार रखना बखूबी जानती हैं। मुस्कान बेबी एक सोशल मीडिया लवर हैं और हमेशा नए-नए वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस बीच इस डांसर ने अपनी नई वीडियो शेयर की है। मुस्कान का यह एक परफॉर्मेंस वीडियो है, जिसमें ये डांसर काले रंग के सूट में चुन्नी उतारकर डीजे पर देसी ठुमके लगाती दिख रही हैं।
ये भी देखें : Gori Nagori ने लाइव शो में किया ऐसा डांस, नजरें नहीं हटा पाए लोग
सफाई देनी बंद कर दी पर दिखाए मूव्स
वीडियो में मुस्कान हरियाणवी सॉन्ग पानी छलके पर अपना देसी डांस करती दिख रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने लिखा है- हम गए कहां थे जो हमें लौटने की जरूरत है। मुस्कान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में वायरल हो रहा है. वीडियो में मुस्कान के मूव्स देख आपके भी पैर थिरकने लगेंगे।
इस वीडियो में मुस्कान बेबी सफाई देनी बंद कर दी हरियाणवी गाने पर डांस करती नजर आ रही है। साथ ही उनके सामने हजारों की भीड़ भी डांस करती दिख रही है। लोग इस डांस का खूब आनंद लेते दिख रहे हैं। मुस्कान के इस वीडियो पर लोग उनके डांस की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। मुस्कान का ये वीडियो दूसरे डांसर के लिए खतरे की घंटी भी है। मुस्कान के इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक मिल चुके हैं ।