Haryanvi Dance: रचना तिवारी ने स्टेज पर किया फुर्तीला डांस, मूव्ज देख फैंस भर रहे आहें

HR Breaking News : (Haryanvi stage dance) हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में अब सपना चौधरी के बाद अब कई ओर डांसर्स का नाम भी छा गया है। हम बात कर रहे हैं हरियाणवी डांसर रचना तिवारी की। जो इन दिनों अपने जोरदार ठुमकों से फैंस के बीच तहलका मचाती नजर आ रही हैं। इन्होंने अपने डांस के जादू से फैंस के दिलों में एक खास जगह बना ली है। अब हाल ही में इन दिनों रचना तिवारी (rachna tiwari Viral Video) का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर पारा हाई करता नजर आ रहा है।
खुड़का गाने पर किया धमाकेदार डांस-
रचना तिवारी का डांसिंग अंदाज बेहद अलग होता है। फैंस इनके डांस वीडियो (haryanvi viral dance) और स्टेज पर इनकी एक झलक को पाने के लिए बेकरार नजर आते हैं। अब इन दिनों इनका एक वीडियो फैंस द्वारा खूब देखा जा रहा है, जिसमे रचना तिवारी इस हरियाणवी गाने 'खुड़का' (Haryanvi Dance Video on Khudka) पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। इस डांस वीडियो को देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं।
वीडियो का छाया फैंस पर जादू-
रचना तिवारी के डांस को लेकर फैंस में अलग ही जोश देखने को मिलता है। आजकल इन जादू फैंस के सर चढ़ बोल रहा है। ये अपनी खूबसूरती को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। अब इस वायरल वीडियो में रचना तिवारी पीले रंग के सूट में स्टेज पर फैंस पर कहर बरपाती नजर आ रही है। फैंस की इस वीडियो (Rachna Tiwari Viral Dance) को देखने के बाद नजरें ही नहीं हट रही हैं। इस वीडियो पर लाखों व्यूज आने के बाद भी व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है।