home page

Haryanvi Viral Dance : मोनिका चौधरी के सॉलिड ठुमकों के आगे फिका पड़ा सपना का डांस

Haryanvi Dance Video :जहां एक ओर हरियाणवी डांसिंग इडस्ट्री में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के नाम का डंका बजता हैं, वहीं मोनिका चौधरी भी किसी से कम नहीं है। जब भी दोनों एक साथ स्टेज पर डांस करती दिख जाती हैं तो फैंस इन्हें देख क्रेजी हो जाते हैं और इनकी जमकर तारीफ करते हैं। इन दोनों के डांस का जादू काफी ज्यादा है सोशल मीडिया पर इनके डांस का डंका बजता दिख जाता है। 

 | 
Haryanvi Viral Dance : मोनिका चौधरी के सॉलिड ठुमकों के आगे फिका पड़ा सपना का डांस 

HR Breaking News (ब्यूरो)। इन दिनों हरियाणवी डांसिंग इंडस्ट्री की क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में कई ऐसी बेहतरीन डांसर भी हैं जो फैंस को अपने डांस के जादू से मदहोश कर देती हैं। इन्हीं में से एक सपना चौधरी और मोनिका चौधरी (Monika Choudhary Ka Dance) है। दोनों के ही डांस वीडियो की क्रेजीनेस काफी ज्यादा है।


 सपना चौधरी और मोनिका चौधरी अपने मदमस्त डांस से फैंस को मदहोश कर देती हैं। इन दोनों के डांस को देख बूढ़ों में भी जोश आ जाता है। फैंस इनके मदहोश करने वाले डांस की जमकर तरीफ करते हैं। 

 

ये भी पढ़ें - DA Hike : लग गई मुहर, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 20196 रुपये का इजाफा

 

तेरे रेट बढ़गे गाने पर किया गदर डांस-

 

आए दिन सपना चौधरी और मोनिका चौधरी (Sapna and Monika Choudhary Latest Dance Video) का कोई न कोई डांस वीडियो वायरल होता दिख जाता है। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। सपना चौधरी और मोनिका चौधरी का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाता नजर आ रहा है। 


वायरल हो रहे डांस वीडियो में ये दोनों 'तेरे रेट बढ़गे' (Tere Rate Badhge haryanvi song) गाने पर काफी गदर डांस कर रही है। इनके डांस की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। गाने में दोनों ही एक दुसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। इनके डांस की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं

 

लगातार बढ़ता चला जा रहा है व्यूज का सिलसिला-

ये भी पढ़ें -  8th pay commission : सरकारी कर्मचारियों को तगड़ा झटका, पे कमीशन की जगह नए सिस्टम की शुरूआत

 इन दिनों सपना चौधरी और मोनिका चौधरी (monika Chaudhary Dance video) का वायरल हो रहा डांस वीडियो काफी पुराना है। इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर आज से नो साल पहले रिलीज किया गया था। 
डांस वीडियो के नो साल पुराना होने के बावजूद भी इसमें वहीं ताजगी है जो इतने साल पहले थी। इस डांस वीडियो (Sapna viral dance video) को फैंस के बीच काफी पसंद किया जाता है। वायरल हो रहे डांस वीडियो पर अभी तक लाखों व्यूज आ गए है। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है।