IMD rain forecast : 6 जुलाई तक इन 14 राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

HR Breaking News : (IMD rain forecast) देशभर में अब मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। पिछलें कई दिनों से ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश का दौर बना हुआ है। जिससे तापमान में गिरावट आई है और उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। लेकिन बारिश का ये दौर अभी कई दिनों तक चलने वाला है।
मौसम विभाग ने ताजा रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले कुछ दिनों तक देश के 14 राज्यो में गरज-चमक के साथ तेज बरसात हो सकती है।
IMD का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से और उससे सटे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर बना लो प्रेशर एरिया आज, 30 जून 2025 को तटीय गंगा पश्चिम बंगाल और आसपास के इलाकों में स्थित है। एक चक्रवाती सर्कुलेशन मध्य क्षोभमंडल स्तर तक बढ़ा है।
मौसम विभाग (IMD Latest Updates) ने बताया है कि अगले 2 दिनों के दौरान इसके उत्तरी ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है। एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से तटीय गंगा पश्चिम बंगाल और आसपास के इलाकों में दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड और निचले क्षोभमंडल स्तरों में गंगीय पश्चिम बंगाल पर बने लो प्रेशर एरिया से जुड़े चक्रवाती सर्कुलेशन तक जाती है। इस वजह से पिछले कई दिनों से सुस्त पड़ा मॉनसून फिर से सक्रीय हुआ है और तेज रफ्तार पकड़ी है।
इसके अलावा, ऊपरी हवा का एक चक्रवाती सर्कुलेशन भी निचले क्षोभमंडल स्तरों में दक्षिण राजस्थान और उससे सटे उत्तरी गुजरात पर स्थित है। इन प्रणालियों (latest weather updates) की वजह से मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है।
इन राज्यों में होगी तेज बरसात
मौसम विभाग की तरफ से जारी हुए अपडेट (weather updates) से पता चला है कि आज से लेकर 6 जुलाई तक झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में, 30 जून से 04 जुलाई के दौरान बिहार, ओडिशा, 30 जून, 01 जुलाई और 04-06 जुलाई के दौरान विदर्भ, गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, 30 जून, 01, 04 और 05 जुलाई को मध्य प्रदेश में, 30 जून, 01, 03 और 04 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, 30 जून से 02 जुलाई के दौरान बिहार, 30 जून को गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, 30 जून से 03 जुलाई के दौरान ओडिशा में तेज गरज के साथ बरसात होने के आसार है।
IMD का कहना है कि आने वाले 5 दिनों तक कई इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड़ से चलने वाली तेज हवाएं तथा मध्यम बारिश के साथ बिजली गरज सकती है।
आज से 06 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पूर्वी राजस्थान में, 30 जून से 02 जुलाई और 05 और 06 जुलाई के दौरान हरियाणा और चंडीगढ़ में, 03 से 06 जुलाई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में तेज बरसात के आसार और 30 जून और 01 जुलाई को उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 30 जून को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और 05 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में भी मूसलाधार बरसात (chances of rain) होने के आसार है।
आने वाले 7 दिन में कुछ ऐसा रहने वाला है मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 7 दिन के दौरान (weather updates) उत्तर-पश्चिम भारत में के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की या मध्यम बारिश हासे सकती है। वहीं बात की जाएं पश्चिम भारत की तो अगले 7 दिनों के दौरान यहां कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, गुजरात राज्य में अलग-अलग इलाकों में तेज से भी तेज बरसात हो सकती है।
बात करें पूर्वोत्तर भारत की तो अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत कई इलाकों में हल्की या मध्यम बारिश, गरज के साथ तूफान, बिजली चमकने और कुछ स्थानों पर तेज बरसात होने की संभावना है। 02 और 03 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में और 06 जुलाई को असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
मॉनसून ने पूरे देश में पसार लिए पैर
मौसम विभाग (IMD Latest Updates) के सीनियर वैज्ञानिक का मॉनसून को लेकर कहना है कि लगभग पूरा देश इस समय मॉनसूनी बादलों के प्रभाव में है, जिसका मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग पर बना कम दबाव वाला सिस्टम है।
शनिवार को ही गुजरात के ऊपर बने इसी तरह के सिस्टम ने राजस्थान और NCR क्षेत्र सहित उत्तर-पश्चिमी राज्यों में मॉनसून को आगे बढ़ाने में मदद की।
IMD की तरफ से ओडिशा और झारखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरी पहाड़ी राज्यों में, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट लागू है, जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में आज भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। विभाग का कहना है कि आने वाले सप्ताह में भारत के अलग-अलग हिस्सों में कई स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है क्योंकि मॉनसून (Monsoon Latest Updates) धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है।