Rachna Tiwari Dance : रचना ने अपने एर्नेजेटिक डांस से मचाया तहलका, फैंस बोले 'तू चीज लाजवाब'
Haryanvi Stage Dance :हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी के अलावा कई और डांसर्स भी मौजुद है, जो इन दिनों अपने डांस से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। इन्हीं डांसर्स में रचना तिवारी का नाम भी शामिल है। रचना तिवारी अपने डांस और कातिलाना मूव्ज से फैंस के दिलों की धड़कनों को तेज कर देती है। अब इन दिनों फैंस इनके डांस(Rachna Tiwari Dance Video) को खूब पसंद करते हैं। अब हाल ही में इनका एक डांस वीडियो(Rachana Tiwari Ka Dance) खूब वायरल हो रहा है।

HR Breaking News - (Haryanvi song)। हरियाणवी डांसर रचना तिवारी के डांस का जादू इन दिनों फैंस में खूब छाया हुआ है। ये अपने बेहतरीन डांस और कातिलाना मूव्ज से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा देती हैं। इनके डांस को देखकर देखकर हर कोई फिदा हो जाता है।स्टेज पर डांस करने में रचना तिवारी (Rachna Tiwari Dance Video) का कोई अल्टरनेट नहीं है। अब इन दिनों इनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrears पर आया बड़ा अपडेट
रचना तिवारी का दिलकश अंदाज-
रचना तिवारी के डांस (Rachna Tiwari Dance Video) के चाहने वालों की आज कमी नहीं है। ये जिस अंदाज में डांस करती हैं, उससे सबको अपना दीवाना बना देती है। हरियणवी गानों के साथ-साथ बॉलीवुड गानों पर भी रचना तिवारी ने अपने ठुमकों से हर किसी को मदहोश कर किया हुआ है। अब इस वायरल वीडियो में रचना तिवारी इस गाने 'तू चीज लाजवाब' (Tu Chij Lajawab Dance Video) पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है। डांस के मामले में रचना तिवारी हर किसी को कड़ी टक्कर दे रही हैं।
इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा वीडियो-
ये भी पढ़ें - salary structure : केंद्रीय कर्मचारियों को सबसे बड़ा तोहफा, सैलरी में ढ़ाई गुना से ज्यादा की बढ़ौतरी
आज के समय में रचना तिवारी के डांस (Haryanvi Dance Video) का क्रेज फैंस में बढ़ता ही जा रहा है। ये अपने डांस मूव्ज से बड़ी-बड़ी डांसर्स को भी मात देती नजर आती हैं। अब इस वायरल वीडियो को भी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस डांस वीडियो में रचना तिवारी इतना फुर्तिला डांस कर रही है जिसे देखकर फैंस में जोश भर गया है।ये डांस वीडियो इंटरनेट पर पारा गर्म किए हुए है। इस वायरल वीडियो में डांस करने का रचना का अंदाज लोगों को कायल कर रहा है।