home page

Sapna Choudhary Dance : चुन्नी तार बिंदास नाची सपना, लोग बोल एक नंबर मैडम

Sapna Choudhary Hit Dance : हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी अपने डांस के दम पर देश-विदेशों में काफी लोकप्रिय हो गई है। सपना चौधरी (sapna choudhary dance video) के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। इन दिनों इंटरनेट पर सपना चौधरी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी गजब का डांस कर रही है। 
 | 
Sapna Choudhary Dance : चुन्नी तार बिंदास नाची सपना, लोग बोल एक नंबर मैडम

HR Breaking News (Sapna Choudhary New Dance)। हरियाणवी स्टेज डांसर (Haryanvi Stage Dance) सपना चौधरी इन दिनों अपने डांस से हरियाणवी इंडस्ट्री में तहलका मचा रही है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Viral Dance) ने अपने डांस से हरियाणवी स्टेज डांस को नए मुकाम पर पहुंचाने का काम किया है। सपना की कातिलाना अदाएं और दिलकश अंदाज हर किसी को दीवाना बना देता है। सपना चौधरी (sapna choudhary viral dance video) के डांस को देखकर बूढ़ों में भी जोश भर जाता है। सपना चौधरी के मदमस्त डांस के कारण लोगों में उनके प्रति काफी दीवानगी बढ़ रही है। सपना चौधरी के पुराने वीडियो भी फिलहाल नये वीडियो पर भारी पड़ रहे हैं। 

सपना की डांस अदाओं से झुमने पर मजबूर हुए दर्शक


हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Latest Dance) इन दिनों अपने वायरल डांस वीडियो के कारण चर्चा का केंद्र बनी हुई है। सपना चौधरी के डांस के प्रति लोगों में दीवानगी काफी बढ़ रही है। सपना चौधरी को देखने के लिए लाखों की संख्या (Sapna Choudhary Dance Craze) में लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। सपना चौधरी ज्यादातर हरियाणवी गानो पर डांस करती है। उनके डांस वीडियो काफी वायरल होते है।


हरियाणवी गाने पर थिरकी सपना चौधरी


हरियाणवी डांसर सपना चौधरी चौधरी (Sapna Choudhary Dance) इस वायरल वीडियो में हरियाणवी गाने ‘इन छोरा ने ले बैठेगा तेरा चुन्नी तारना’ (In Chora ne le bethega tera Chunni tarna) पर गजब का डांस कर रही है। सपना चौधरी इस वीडियो में गजब के ठुमकें लगा रही है। सपना चौधरी के डांस पर दिल हारते हुए वहां पर मौजूद दर्शक बोले कि मैडम एक नंबर । सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए बच्चे, बूढ़े और युवा हर वर्ग आता है। 

यूट्यूब पर वायरल हुई सपना चौधरी


स्टेज डांसर सपना चौधरी के डांस वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते है। सपना चौधरी के फैंस उनके वीडियो को भरपूर प्यार देते है। सपना चौधरी का यह वीडियो काफी पुराना नजर आ रहा है। सपना चौधरी के पुराने डांस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद करते है। इस डांस वीडियो (Sapna Choudhary Hit Dance Video) में सपना ने अपनी कातिल अदाओं और लाजवाब डांस मूव्स (sapna viral dance Video)से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस गाने पर सपना ने कभी चुन्नी उतारकर तो कभी मुंह ढककर स्टेज पर एकदम लाजवाब डांस किया है।