home page

Sapna Choudhary First Dance : सॉलिड बॉडी पर सपना ने लगाए सॉलिड ठुमके, लोग बोले- इसके आगे सब फेल

Sapna Choudhary First Dance : सपना चौधरी कई साल से डांस की दुनिया में नंबर एक पर चली हुई हैं। उनका डांस हर समय के साथ अपडेट भी हो रहा है। उनके पहले डांस से ही लोग उनके दीवाने हो गए थे। सपना चौधरी के डांस की यूनिक बात यह है कि उसे बच्चा हो या बूढ़ा, महीला हो या पुरुष सभी पसंद करते हैं।

 | 
Sapna Choudhary First Dance : सॉलिड बॉडी पर सपना ने लगाए सॉलिड ठुमके, लोग बोले- इसके आगे सब फेल

HR Breaking News (Sapna Choudhary First Dance) डांसर सपना चौधरी का नाचना फैंस के मन को खुश देने वाला होता है। सपना चौधरी स्टेज पर थिरते हुए अपने फैंस की दिलों की धड़कन बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। उनके एक एक स्टेप में अलग अंदाज होता है। 

 

 

तगड़ी फैन फॉलोइंग करा देती है डांस हिट


सपना चौधरी (Sapna Choudhary First Dance) के डांस का जलवा इतना है कि उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी हो चुकी है। उनके डांस के हर वीडियो को सपना चौधरी के फैंस इस कदर देखते और शेयर करते हैं कि वो खुद ब खुद वायरल हो जाता है। कहीं सपना का डांस शो होता है तो हजारों लोग पहुंच जाते हैं। 

 


वायरल हो गया पहला डांस


सपना चौधरी की जिंदगी में वायरल डांस की भरमार है। उनका पहला ही डांस (Sapna Choudhary First Dance)वीडियो वायरल हो गया था, जिससे वह एक गायिका से डांसर बनीं। सपना ने यह डांस ढाई लीटर दूध गाने पर किया था। फिर उनके पहले हिट डांस का तो क्या ही कहना, जिसने सपना को क्वीन का ताज दिलाया।

 

सॉलिड बॉडी पर सपना ने लगाए सॉलिड ठुमके


सपना चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। सपना चौधरी के इस डांस की बदौलत उन्हें बहुत प्रसिद्धी मिली है। सपना चौधरी सॉलिड बॉडी पर सॉलिड ठुमके लगा रही हैं। उनके डांस (Sapna Choudhary First Dance) को देखकर लोग बोल रहे हैं कि इसके आगे सब फेल हैं। 


सपना की फीस जानकर रह जाओगे हैरान


सपना चौधरी ने अपने करियर में पहले डांस की फीस 3100 रुपये ली थी। परंतु, आज के समय में सपना चौधरी सबसे महंगी डांसर हो सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि सपना चौधरी अपने एक डांस के लिए 20 से 50 लाख रुपये चार्ज करती हैं।