home page

Sapna ka Dance : सपना चौधरी ने स्टेज पर कूद कूदकर मारे ठुमके, देख लट्‌टू हुए फैंस

Sapna Choudhary Dance Video :सपना चौधरी को हरियाणवी डांसिंग इंडसट्री की क्वीन कही जाती हैं। जब भी ये स्टेज पर आकर डांस करती हैं तो फैंस इन्हें देख मदहोश हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर इनके डांस (sapna best dance video) वीडियो का जादू छाया रहता है। फैंस इनके गदर डांस को देख मदहो हो जाते हैं और इनकी जमकर तारीफ करते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन इनके डांस का जादू छाया रहता है। 

 | 
Sapna ka Dance : सपना चौधरी ने स्टेज पर कूद कूदकर मारे ठुमके, देख लट्‌टू हुए फैंस 

HR Breaking News (ब्यूरो)। सपना चौधरी के डांस का जादू हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में छाया हुआ है। जब भी ये स्टेज पर आकर डांस करती हैं तो फैंस इन्हें देख मदहोश हो जाते हैं और इनकी जमकर तारीफ करते हैं।

 

सोशल मीडिया पर इनके डांस (Sapna Choudhary New Dance) का जादू छाया रहता है। फैंस इनकी एक झलक देखने को बेताब रहते हैं। इनके क्रेजी डांस को देख बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में जोश आ जाता है। फैंस इनके मदमस्त डांस के दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर इनके डांस का जादू छाया रहता है। 

ये भी पढ़ें -  8th pay commission : सरकारी कर्मचारियों को तगड़ा झटका, पे कमीशन की जगह नए सिस्टम की शुरूआत

 

डांस के साथ ठुमकों की भी हो रही है जारीफ-

 


आए दिन सोशल मीडिया पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Ke dance video) का कोई न कोई डांस वीडियो वायरल होता दिख जाता है। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। सपना चौधरी का एक पुराना डांस वीडियो फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना चौधरी 'झांझरिया' (Jhanjharia haryanvi song) गाने पर काफी गदर डांस कर रही है। इनके डांस का जादू फैंस पर छाया हुआ है। फैंस इनकी इस डांस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। इनके इस डांस वीडियो में फैंस इनके लुक को भी काफी पसंद कर रहे हैं। 

 

डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं फैंस-

ये भी पढ़ें - DA Hike : लग गई मुहर, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 20196 रुपये का इजाफा


इन दिनों सपना चौधरी (Sapna Choudhary Ke gane) का वायरल हो रहा डांस वीडियो काफी पुराना है। इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर आज से कई साल पहले रिलीज किया गया था। डांस वीडियो के इतना पुराना होने के बावजूद भी इसमें वहीं ताजगी बनी हुई है जो इतने साल पहले थी।

फैंस इनके इस डांस (Haryanvi Viral Dance Video) वीडियो को काफी प्यार दे रहे हैं। इस डांस वीडियो पर अभी तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। फैंस इनके डांस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं।