Driving License : DL बनवाने के नियमों में हो गया बदलाव, जानिए क्या हुआ बड़ा बदलाव

HR Breaking News : नई दिल्ली : इस बारे में पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने जानकारी दी है। चक्रवर्ती के मुताबिक वाहन पंजीकरण से लेकर learning license तक और इसी तरह की विभिन्न सेवाएं Online दी जाएंगी।
राज्य सरकार के इस फैसले के बाद लोगों को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) में चक्कर नहीं लगाने होंगे। उन्हें RTO में जिन परेशानियों का सामना करता पड़ता रहा है, अब उन परेशानियां का सामना नहीं करना होगा।
Read Also: School Holiday List : इस महीने बच्चों की मौज! 15 दिन बंद रहेंगे सकूल, देख लें लिस्ट
ये सेवाएं की जाएंगी Online
जिन सेवाओं की Online शुरुआत की जाएगी उनमें वाहनों का रजिस्ट्रेशन, learning license जैसी Service शामिल की जाएगीं। चक्रवर्ती के अनुसार इससे आरटीओ में लोगों को परेशानियां का सामना नहीं करना होगा। सरकार के प्रयास के तहत वाहन पंजीकरण से apprentice license और परमिट की सेवाओं को भी Online उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है।
Read Also : Bank Alart : SBI अकाउंट होल्डर्स सावधान! भूलकर भी न करें ये काम; एक झटके में खाता हो सकता है खाली
घर बैठे-बैठे हो जाएंगे काम
लोगों के लिए जो नयी सुविधा शुरू की जा रही है, उससे वे इन कामों को घर से कर सकेंगे। इस कदम से आम लागों के साथ साथ परिवहन कारोबारों में लगे लोगों को भी फायदा मिलेगा। गाड़ी का लेन-देन करने के बाद उनके स्वामित्व में transfer जैसी सेवाओं के लिए भी खरीदार या बिकवाल को RTO में नहीं जाना होगा। ये काम भी Online हो जाएगा।
वर्चुअल बातचीत होगी
इस काम के लिए खरीदार और बिकवाल दोनों से वर्चुअल मोड में बातचीत कर ली जाएगी। इससे उनके TRO जाने की कोई आवश्यकता नहीं रह जाएगी। सरकार का प्लान इन Online सेवाओं को एक महीने में उपलब्ध कराने का है।
ये खास प्लान भी जानें
पश्चिम बंगाल सरकार राज्य परिवहन उपक्रम को 2030 तक पर्यावरण अनुकूल बनाने की योजना पर काम कर रही है। वे जल्द ही 1180 इलेक्ट्रिक बसें शामिल करेगी। इसके लिए राज्य सरकार ने टाटा मोटर्स के साथ 1,180 Electric बसों के लिए समझौता किया है। वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए राज्य सरकार दो काम करेगी। इनमें बिजली charging point और CNG स्टेशन स्थापित किया जाना शामिल है।
UP में भी खास सुविधा
यूपी में अब परमानेंट driving license के लिए सिमुलेटर टेस्ट देना होगा। सिमुलेटर driving test एक मशीन से जुड़ा सॉफ्टवेयर है, जिसके दौरान आपको ये फील होगा कि आप कोई चार पहिए वाला वाहन चला रहे हैं।
इसमें steering , सेफ्टी बेल्ट, वाइपर, डिपर, क्लच, accelerator और ब्रेक सहित गाड़ी में मौजूद सारे फीचर्स दिए जाएंगे। इस मशीन पर बैठने पर लगेगा जैसे बैठने वाला सच में गाड़ी चला रहा है।
इस व्यवस्था को हर जिले में शुरू किया जाएगा। सिमुलेटर driving टेस्ट इसलिए लाया जा रहा है क्योंकि कई लोग driving license तो बनवा लेते हैं लेकिन उन्हें ठीक से गाड़ी चलानी नहीं आती।