home page

PM Kisan Samman Nidhi : क्या बाप और बेटा दोनों ले सकेंगे 16वीं किस्त, सामने आया बड़ा अपडेट

PM Kisan Samman Nidhi : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे किसानों के लिए जरूरी अपडेट सामने आया है। पीएम किसान योजना का लाभ परिवार के केवल एक सदस्य को ही मिलता है। लेकिन क्या अब बाप और बेटे दोनों को 16वीं किस्त मिलेगी या नहीं। नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं-

 | 
PM Kisan Samman Nidhi : क्या बाप और बेटा दोनों ले सकेंगे 16वीं किस्त, सामने आया बड़ा अपडेट 

HR Breaking News (ब्यूरो)। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए जरूरतमंद किसानों को आर्थिक मदद मुहैया कराकर मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. इस स्कीम के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की मदद दी जा रही है. योजना का लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है. किस्त मिलने को लेकर क्या शर्तें हैं और अगली किस्त कब आ सकती है, आइए जानते हैं।

अब तक 15किस्तें हो चुकीं जारी 


पीएम किसान योजना की अब तक 15 किस्तें जारी हो चुकी हैं. हाल ही में 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर खूंटी, झारखंड में 15वीं किस्त जारी की थी. इसका लाभ 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला था, जिनके खाते में दो-दो हजार रुपये पहुंचे थे. बता दें कि केंद्र सरकार ने 24 फरवरी 20219 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी।


कौन नहीं ले सकता योजना का लाभ


पीएम किसान योजना का लाभ केवल किसानों को मिलता है. इसके अलावा जो व्यक्ति पहले या अभी संवैधानिक पद पर हो, केंद्र राज्य सरकार में मंत्री हो या पूर्व में रहा हो, 10 हजार से ज्यादा मासिक पेंशन मिलती हो, इनकम टैक्स देता हो को योजना का लाभ नहीं मिलता है. इसके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए आदि की इस योजना के दायरे से बाहर हैं।

क्या पिता-पुत्र, पति-पत्नी ले सकते हैं किस्त? 

इसके अलावा पीएम किसान योजना का लाभ परिवार के केवल एक सदस्य को ही मिलता है. यानी पिता-पुत्र हों या पति-पत्नी, दोनों को किस्त का लाभ नहीं मिलता है।

कब आ सकती है 16वीं किस्त?


पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16वीं किस्त को फरवरी या मार्च 2024 में जारी किया जा सकता है।