PM Kisan Yojana : इस दिन लागू हो सकती है 16वीं किस्त, इन लाभार्थियों को नही मिलेगा इसका फायदा, आप भी जान लें
PM Kisan Yojana 16th installment update : सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) बनाई हुई है जिसके तहत किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है। आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इस योजना की 16वीं किस्त कब जारी होगी व किन-किन लोगों को इसका लाभ नही मिल पाएगा। नीचे खबर में जानिए पूरी डिटेल...

HR Breaking News, Digital Desk - समय-समय पर सरकार लोगों के कल्याण के लिए याेजनाएं बनाती रहती है। राज्य सरकारों के साथ-साथ केंद्र सरकार भी कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं (Beneficial and welfare schemes) चलाती है। इन योजनाओं के जरिए हर जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक लाभ पहुंचाया जाता है। ऐसी ही एक योजना किसानों के लिए भी चलाई जाती है, जिसका उद्धेश्य किसानों की आर्थिक मदद करना है। इस योजना के अंतर्गत साल में तीन बर 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये का लाभ। वहीं, इस बार 16वीं किस्त जारी होनी है, लेकिन कई लाभार्थी ऐसे भी हैं जिन्हें ये लाभ नहीं मिल पाएगा। साथ ही किसान 16वीं किस्त जारी होने की तारीख भी जानना चाहते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...
इन-इन किसानों की अटक सकती है 16वीं किस्त:-
1. जिन भी किसानों ने अपने आवेदन फॉर्म में कुछ गलती (mistake in application form) की है। जैसे- नाम गलत भरा है, आधार नंबर गलत दर्ज किया है, जेंडर गलत भरा है आदि। ऐसे किसानों की किस्त अटक सकती है। इसलिए जल्द से जल्द इन गलतियों को चेक कर ठीक करवा लें।
2. आपको बता दें कि जिन किसानों द्वारा दिए गए बैंक खाते की जानकारी गलत (incorrect Bank account information) है, उनकी भी किस्त अटक सकती है। इसलिए एक बार आपके द्वारा दी गई जानकारी को चेक करें और अगर ये गलत है, तो इसे अपडेट करवा लें। वरना आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
3. इस योजना के अंतर्गत ऐसे किसानों की भी किस्त अटक (Farmers' installment stuck) सकती है, जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है। इसके अलावा जिन किसानों ने भू-सत्यापन भी नहीं करवाया है, वो भी किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसलिए इन दोनों कामों को तुरंत करवा लें।
इस दिन आ सकती है 16वीं किस्त
सरकार की प्रधानमंत्री किसान योजना (Pradhan Mantri Kisan Yojana) से जुड़े लाभार्थियों को 16वीं किस्त का बेसब्री इंतजार है। वैसे तो अभी आधिकारिक तौर पर कोई तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फरवरी-मार्च में ये किस्त जारी हो सकती है।