home page

50 हजार हेक्टेयर में बसाए जाएंगे 5 नए शहर, जमीन की तलाश कर रहा विभाग

प्रदेश में पांच नए शहर बसाने की तैयारी कर ली गई है। ये शहर सिंगापुर और दुबई जैसी सुविधाओं वाले होने वाले हैं। आईये जानते सरकार के इस पूरे प्रोजेक्ट के बारे में।

 | 
KMP Kundli Manesar Palwal new city project

HR BREAKING NEWS (गुड़गांव)।  प्रदेश सरकार ने गुड़गांव (Gurgaon) के पास से निकल रहे कुंडली मानेसर पलवल (KMP Kundli Manesar Palwal) एक्सप्रेसवे के किनारे नया शहर (NEW CITY) बसाने की तैयारी की है। 

 

जरूरी सूचना कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, लाखों कमाएंगे


हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत ढांचा विकास निगम (HSIIDC) के अधिकारियों ने मानेसर (Manesar) के पास 50 हजार हेक्टेयर जमीन की तलाश शुरू की है। 18 लाख की आबादी के नए प्रस्तावित शहर   (NEW CITY)  में इंडस्ट्रियल, प्रफेशनल, कमर्शल और आवासीय क्षेत्र लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इससे यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के निवेशक व कंसल्टेंट आ सकेंगे।

 


मॉडर्न सिटी (modern city) के डिजाइन के साथ सुविधाओं का मास्टरप्लान


मॉडर्न सिटी (modern city) के डिजाइन के साथ ही सड़कों, पार्कों, ट्रांसपोर्टेशन समेत सभी सुविधाओं का मास्टरप्लान एक साथ तैयार किया जाएगा। ट्रांसपोर्टेशन (transportation) के स्तर पर इस तरह की प्लानिंग की गई है कि आने वाले 50-60 साल तक बहुत सोचने की जरूरत नहीं होगी। 
इस नए शहर की केएमपी (KMP) के अलावा दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे, दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस, एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए द्वारका एक्सप्रेस आदि की सीधी कनेक्टिविटी होगी। साथ ही मेट्रो से भी नया शहर जुड़ा होगा।

जरूरी सूचना कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, लाखों कमाएंगे

डिप्टी सीएम ने शेयर किया था प्लान


कुछ दिन पहले ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर ने भी ब्रिटेन के कई आधुनिक शहरों का मास्टर प्लान (master plan of modern cities) उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ साझा किया था। नए शहर को सिंगापुर, शंघाई, दुबई जैसे शहरों की तरह लुक दिया जाएगा। इनके मॉडल की स्टडी की जा रही है। उपमुख्यमंत्री HSIIDC के अधिकारियों से मास्टर प्लान तैयार करने को लेकर चर्चा भी कर चुके हैं।

ये सुविधाएं (facilities) होंगी


अतिक्रमण विहीन आवासों का निर्माण
हाईटेक इंडस्ट्री ()Hi-Tech Industry  व हाईडेन्सिटी मॉल
ऐमिनिटिज हब में कमर्शल जरूरतें पूरी होंगी
वर्ल्ड की टॉप यूनिवर्सिटी के कैंपस होंगेअंडरपास और एलिवेटेड रोड होंगे
हर सेक्टर में शॉपिंग सेंटर व अस्पताल


पूरी तरह से इको फ्रेंडली ग्रीन सिटी
ई व्हीकल और सोलर उर्जा को प्राथमिकता दी जाएगी
अलग से इंडस्ट्री जोन व ग्रीन बेल्ट होगी
पैदल ट्रैक व साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा

पलवल में नए शहर के साथ IMT की भी उम्मीद


केएमपी के पास नए शहर के साथ ही पलवल में IMT की भी उम्मीद बंधी है। शहर और IMT कहां होगी इसके लिए साइट तय करने के लिए अधिकारियों की कमिटी बनेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि गांव मंडकौला (Village Mandkaula) के नजदीक दिल्ली बड़ौदा मुंबई एक्सप्रेसवे, केएमपी एक्सप्रेसवे और जेवर फरीदाबाद मंडकौला ग्रीनवे के जॉइंट इंटरचेंज के नजदीक नया शहर बसाया जा सकता है। 


टाउन प्लानिंग विभाग (town planning department) के एक अधिकारी ने बताया कि नया शहर बसाने और आईएमटी बनाने की योजना के तहत संभावना तलाशने के लिए जल्द कमिटी बनाई जा सकती है।