home page

Haryana में यहां बिछाई जाएगी 126 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन, बनेंगे 15 स्टेशन, इन 5 जिलों को होगा फायदा

Haryana Orbital Rail Corridor -हरियाणा वालों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, हरियाणार में सरकार ने ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाने का प्लान तैयार किया है। रिपोर्ट के अनुसार, 126 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। और इस लाइन पर करीब 15 स्टेशन बनाए जाएंगे। रेलवे लाइन के निर्माण से पांच जिलों को सीधा फायदा मिलेगा। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं इस प्रोजेक्ट पर कितनी लागत आएगी। 

 | 
Haryana में यहां बिछाई जाएगी 126 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन, बनेंगे 15 स्टेशन,  इन 5 जिलों को होगा फायदा

HR Breaking News (ब्यूरो)। एक्सप्रेस वे(Express Way), मेट्रो, रेलवे और हाईवे के जरिए दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के इलाके में ट्रैफिक के दबाव को कम करने की लगातार कोशिश की जा रही है। अब हरियाणा में भी रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेलवप (Rail Infrastructure Development) करने पर काम किया जा रहा है।

इसी कड़ी में हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू की गई है। कॉरिडोर के बनने के बाद आईएमटी मानेसर सहित कई शहरों की तस्वीर बदल जाएगी और बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी। पलवल-मानेसर-सोनीपत के बीच आर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा।

कर्मचारियों के लिए 8th Pay Commission पर आई राहत की खबर, जानिए कब से लागू होगा नया वेतन आयोग

इन जिलों से होकर गुजरेगी इलेक्ट्रिक डबल ट्रैक रेलवे लाइन-

हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (Haryana Rail Infrastructure Development Corporation Limited) इसे डेवलप करने को लेकर प्लान तैयार कर रही है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HORC) प्रोजेक्ट का सेक्शन A धुलावट से बादशाह तक होगा। यह 29.5 किलोमीटर लंबी इलेक्ट्रिक डबल ट्रैक रेलवे लाइन नूंह से होते हुए गुरुग्राम के जिलों से होकर गुजरेगी।

जानिये कहां- कहां बनेंगे स्टेशन-


हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (Haryana Orbital Rail Corridor) पर सोनीपत से तुर्कपुर के बीच स्टेशन होंगे। इसके साथ ही खरखौदा, जसौर खेड़ी, मांडौठी, बादली, देवरखाना, बाढ़सा, न्यू पातली, पचगांव, आइएमटी मानेसर, चंदला डूंगरवास, धूलावट, सोहना, सिलानी और न्यू पलवल में भी स्टेशन बनाए जाएंगे।

हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर की खासियत

1 अप्रैल से Indian Railway करने जा रहा बड़ा बदलाव, सफर करने से पहले जरूर जान लें


रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा रेल आर्बिटल कॉरिडोर (Haryana Orbital Rail Corridor) पर मालगाड़ियों से हर दिन 5 करोड़ टन माल की ढुलाई हो सकेगी। इस रेलवे ट्रैक पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से ट्रेनें चल सकेंगी। कॉरिडोर पर 2 टनल बनाई जाएगी। टनल ऐसे बनाए जाएंगे जिससे डबल स्टेक कंटेनर भी आसानी से जुगर सकें। दोनों टनल की लंबाई 4.7 किलोमीटर और ऊंचाई 11 मीटर और

रेल आर्बिटल कॉरिडोर से इन 5 जिलों को होगाा फायदा- 


रेल आर्बिटल कॉरिडोर (Rail Orbital Corridor) केएमपी एक्सप्रेस-वे के साथ विकसित किया जाएगा। पलवल रेलवे स्टेशन से लेकर सोनीपत में हरसाना कलां रेलवे स्टेशन (railway station) तक प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 126 किलोमीटर होगी। इस प्रोजेक्ट से सीधे 5 जिलों पलवल, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत को सीधा फायदा होगा।