Haryana में यहां बसाया जाएगा नया शहर, सीधा दिल्ली से होगा कनेक्ट, विदेशों वाली मिलेंगी सुविधाएं
हरियाणा वालों के लिए गुड न्यूज है। सरकार ने हरियाणा में एक नया शहर बसाने का मास्टर प्लान तैयार किया है। आपकी जानकारी के लिए बताा दें कि ये शहर हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा। और यह शहर सड़के से लेकर रेल और हवाई जहाज तक सीधी कनेक्टिविटी होगी। अब जल्द ही डीपीआर तैयार की जाएगी। आइए नीचे खबर में जानते हैं नए शहर को कहां बसाया जाएगा और क्या क्या सुविधाएं दी जाएगी।

HR Breaking News (ब्यूरो)। पलवल में केएमपी के पास जिस नए शहर की बसावट होगी वह कनेक्टिविटी के जाल में होगा। सड़क से लेकर रेल और हवाई जहाज तक से सीधा जुड़ाव होगा। इस एरिया में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ ही चुका है, जिनके जरिये ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद, हापुड़, उत्तराखंड, फरीदाबाद, दिल्ली और गुड़गांव व जयपुर से लेकर मुंबई तक का सीधा सफर किया जा सकेगा।
इस लिहाज से यह एनसीआर के दूसरे शहरों से अलग रहेगा। इसकी डीपीआर में ऐसी सुविधाएं शामिल करने की योजना है, जिससे इस एरिया में बहार आ जाए। नोएडा-गुड़गांव के बाद आवास के लिए जहां यह दिल्ली से सटा नया ठिकाना बनेगा, वहीं इंडस्ट्री और एजुकेशन के लिए भी इस शहर में विकल्पों की भरमार रहेगी।
कर्मचारियों के लिए 8th Pay Commission पर आई राहत की खबर, जानिए कब से लागू होगा नया वेतन आयोग
ये होंगी सुविधाएं
नया शहर बसाने के लिए मास्टर प्लान तैयार हो चुका है और अब डीपीआर तैयार करने के लिए सिंगापुर की एक कंपनी को हायर किया गया है। कंपनी बताएगी कि कहां क्या बनेगा और क्या-क्या सुविधाएं इसमें होंगी? डीपीआर में अनुमानित जनसंख्या से लेकर ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं, स्वास्थ्य सुविधाएं, स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य सेवाएं, शॉपिंग मॉल और सड़कों के बारे में बताया जाएगा। इसके आधार पर ही शहर बसेगा।
सरकार चाहती है कि नए शहरों से फरीदाबाद की एक अलग पहचान मिले। इनमें कोई कमी न रहे, इसके लिए डीपीआर तैयार करने वाली कंपनी को खास हिदायतें दी गई हें। जाम न लगे इसके लिए अंडरपास से लेकर एलिवेटिड रोड तक का प्रावधान रहेगा। पैदल चलने वालों और साइकल के लिए अलग-अलग ट्रैक बनेंगे। इसमें सोलर एनर्जी और ई-वीकल पर जोर दिया जाएगा। आसपास के इलाकों में इंडस्ट्री एरिया भी विकसित होंगे। अनुमान लगाया गया है कि इससे औद्योगिक निवेश भी बढ़ेगा, जिससे पलवल में लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
ऐसी होगी कनेक्टिविटी
यह इलाका पलवल में मंडकौला के आसपास होगा। इसी जगह से केएमपी गुजर रहा है। डीएनडी फ्लाईओवर के पास से शुरू हुआ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का लिंक रोड भी इसी जगह आकर कनेक्ट होता है। इसी रोड से फरीदाबाद में कैल गांव के पास से यूपी के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बन रहा है।
इस तरह नया शहर एक तरफ गुड़गांव और जयपुर से जुड़ेगा तो दूसरी ओर केजीपी के जरिए गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ आदि से जुड़ेगा। वहीं फरीदाबाद और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से होकर ये एयरपोर्ट से भी कनेक्ट हो जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए ये शहर मुंबई से भी डायरेक्ट कनेक्ट होगा। ये ऐसा शहर होगा, जिसमें खास शहरों को जोड़ने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, केजीपी, केएमपी, दिल्ली-आगरा नैशनल हाईवे और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कनेक्ट होंगे।
1 अप्रैल से Indian Railway करने जा रहा बड़ा बदलाव, सफर करने से पहले जरूर जान लें
-इसके अलावा रेल मार्ग से भी ये कनेक्ट होगा। साथ ही यहां मालगाड़ियों के लिए फ्रेट कॉरिडोर तो बन ही चुका है। ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर भी पलवल में ही बनेगा। इसके अलावा जेवर और बुलंदशहर के चोला रेलवे स्टेशन के लिए भी यहां से रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।
-करीब 25 किलोमीटर के दायरे में बसाए जाने वाले इस शहर के कारण फरीदाबाद और पलवल और नजदीक आ जाएंगे। ये शहर पलवल के मंडकौला से लेकर केएमपी और डीएनडी से शुरू हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के किनारे होते हुए फरीदाबाद के निकट तक फैला होगा।