Smoking करने वाले सावधान, लग सकता है भारी जुर्माना

HR Breaking News : ब्यूरो : देश में सड़कों पर वाहनों की संख्या काफी ज्यादा है. इतने वाहन होने के कारण कुछ नियम-कायदे भी सरकार की ओर से बनाए गए हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए इन rules and regulations का पालन करना काफी जरूरी होता है. हालांकि कई बार ऐसा देखने को मिला है कि लोग इन नियमों को नहीं मानते हैं और इन्हें तोड़ते हैं. वहीं सरकार के जरिए बनाए गए यातायात नियमों को अगर कोई तोड़ता है तो उस पर fine लगाया जाता है. साथ ही कुछ नियमों में सजा का भी प्रवाधान है. ऐसे में यातायात से जुड़े नियमों का पालना करना चाहिए.
Smoking है खतरनाक
देश में कई ऐसे लोग भी हैं जो Smoking करना पसंद करते हैं. स्मोकिंग करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इससे कई सारी बीमारियां भी होती हैं. वहीं इसके बावजूद लोग bidi cigarette आदि पीते हैं. हालांकि अगर आप किसी व्हीकल में स्मोकिंग करते हैं तो आप पर ट्रैफिक नियमों के तहत जुर्माना भी लग सकता है.
ये भी जानें : यदि Tata न करता ये काम तो हम सम्राट अशोक के इस खजाने को न देख पाते
लगेगा भारी जुर्माना
दिल्ली सरकार की ओर से ट्रैफिक से जुड़े कई नियम बनाए गए हैं. इनमें एक नियम Smoking करते हुए गाड़ी चलाने से भी जुड़ा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर यातायात से जुड़े अपराध और उसके जुर्माने के बारे में उल्लेख किया हुआ है. इसके मुताबिक अगर कोई व्हीकल चलाते हुए Smoking करता हुआ पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लग सकता है.
ये भी जानें :Tata कम रेट और बेहतर माइलेज के कारण धड़ाधड़ बिक रही, Tata की ये 5 कारें
जानिए कितना लगेगा जुर्माना
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जुर्माने की राशि भी बताई गई है. इसके मुताबिक अगर कोई शख्स व्हीकल के अंदर स्मोकिंग करता है या driver,conductor के जरिए Smoking की जाती है तो उन पर पहली बार में 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. हालांकि दूसरी बार अगर स्मोकिंग करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना राशि बढ़ जाएगी और 1500 रुपये का जुर्माना लगेगा.