home page

Puja-Path : सप्ताह के किस दिन कौन से देवता की करनी चाहिए पूजा, आप भी जान लें

Week Day Worship : हिन्दू धर्म में अकसर लोग वार के मुताबिक अपने देवी-देवताओं का पूजन-व्रत करते हैं, ऐसे में क्या आप जानते है कि सप्ताह के कौन से दिन किस देवी-देवता की पूजा करना होता है उत्तम।

 | 
Puja-Path : सप्ताह के किस दिन कौन से देवता की करनी चाहिए पूजा, आप भी जान लें 

HR Breaking News, Digital Desk - हिंदू धर्म में सप्ताह अनुसार पूजा का विशेष महत्व (special importance of puja) बताया गया है. शास्त्रों में हफ्ते के 7 दिनों को अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित किए गए हैं. ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति वार के मुताबिक अपने ईष्ट देव का पूजन-व्रत करते हैं तो इससे नवग्रहों की शुभता प्राप्त होती है और इससे शीघ्र फल भी मिलता है. चलिए जानते हैं कौन से दिन किस देवी-देवता की पूजा करना होता है उत्तम.

सप्ताह के 7 दिन के अलग-अलग देवता


सोमवार - सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. लेकिन साथ ही इस दिन मन के कारक चंद्रमा की भी पूजा की जाती है. जब आपकी कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है तो इससे आपका पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहता है. इसके लिए आपको सोमवार के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करना चाहिए. इससे आपका मानसिक तनाव दूर होता है और सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

मंगलवार - मंगलवार को हनुमान जी और मंगल ग्रह की पूजा की जाती है.अगर आप मंगलवार को हनुमान जी के समक्ष चोला चढ़ाते हैं और व्रत करते हैं तो इससे आपको बुरी बाधाओं और शत्रुओं से छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही इससे कुंडली में मांगलिक दोष से भी छुटकारा मिलता है. 


बुधवार - बुधवार के दिन भगवान गणेश जी बुध ग्रह की पूजा की जाती है. इस दिन आपको बप्पा को दूर्वा अर्पित करना चाहिए, इससे बप्पा की कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही हरी मूंग का दान करने से बुध ग्रह मजबूत बनता है जिससे आपकी विद्या और बुद्धि में बढ़ोत्तरी होती है. शुभ कामों में कोई अड़चन नहीं आती.

गुरुवार - गुरुवार का दिन श्रीहरि विष्णु और देव गुरु बृहस्पति को समर्पित होता है. अगर आप गुरुवार को पीली चीजों जैसे- केला, केसर और चने की दाल आदि का दान करते हैं तो इससे आपका वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है. जिन लोगों की नौकरी या शादी में अड़चने आ रही हैं उनको गुरुवार का उपवास अवश्य करना चाहिए.

शुक्रवार - शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और शुक्र देव को समर्पित होता है. अगर आप शुक्रवार के दिन पूजा करते हैं तो इससे आपका घर धन-धान्य और सुख-सुविधा से परिपूर्ण रहता है. इसके साथ शुक्र ग्रह आपकी सुंदरता, ऐश्वर्य और कीर्ति में बढ़ोत्तरी करता है. 

शनिवार - शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है. शनिवार को जो व्यक्ति शनि देव की पूजा और उनको काले तिल और तेल अर्पित करता है उससे साढ़ेसाती और ढैय्या से दुष्परिणामों को कम करने में मदद मिलती है. इसके साथ न्यायकर्ता शनिदेव व्यक्ति को कर्म के अनुसार फल देते हैं. 

रविवार - रविवार का दिन सूर्य देव की पूजा के लिए उत्तम होता है. जो व्यक्ति रोजाना सुबह नियमित तौर पर सूर्य को अर्घ्य देते हैं उसके मान-सम्मान, साहस और ऊर्जा में वृद्धि होती है. इसके साथ ही आपको सूर्य देव को तांबे के लोटे में जल, फूल और चावल डालकर चढ़ाना चाहिए.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. HR Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 

News Hub