Four lane Highway : जींद को जल्द मिलेगा फारलैन हाइवे, इन लोगों को होगा फायदा

HR Breaking News, जींद ब्यूरो,करीब पांच साल पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि हांसी से जींद होते हुए कैथल के तितरम मोड तक सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा। बाद में एनएचएआई ने इस फोरलेन प्रोजक्ट को रद कर दिया था। इस पर तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस फोरलेन को सिरे चढ़ाने के लिए राज्य सरकार के अधीन करने के निर्देश दिए।
यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण
यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण
यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण
यह भी जानिए
Haryana News एसवाईएल के मुद्दे पर फिर टकरार, सीएम मनोहरलाल ने मांगा हक
अब एचएसआरडीसी द्वारा इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। पिछले महीने एचएसआरडीसी ने इसकी डीपीआर तैयार करने को लेकर कंसलटेंसी आमंत्रित करने के लिए 54 लाख 50 हजार रुपये का टेंडर जारी किया था और इसकी बिड आठ मार्च को खोली गई लेकिन किसी भी कंपनी द्वारा सही रेट नहीं भरे गए थे, इसलिए अब दोबारा से टेंडर जारी किया गया है। पांच अप्रैल को टेंडर की बिड खुलेगी। डीपीआर तैयार करने के बाद इसके निर्माण को लेकर टेंडर जारी किए जाएंगे।
यह भी जानिए
कैथल के तितरम मोड़ से नूगरां और आगे जींद से हांसी तक फोरलेन निर्माण को लेकर डिटेल प्रोजक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए कोई कंपनी आगे नहीं आ रही है। इसे लेकर हरियाणा स्टेट रूरल डिवलप्मेंट कोरपोरेशन (एचएसआरडीसी) द्वारा एक बार फिर से 54 लाख रुपये टेंडर जारी किया गया है।
तितरम मोड़ से नगूरां तक 34 किलोमीटर और जींद से हांसी तक 44 किलोमीटर की सड़क का निर्माण एचएसआरडीसी द्वारा किया जाएगा। नगूरां से जींद के बीच करीब 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा करवाया जा रहा है क्योंकि जींद से नगूरां तक का हिस्सा जींद-करनाल नेशनल हाईवे प्रोजक्ट का हिस्सा है।
यह भी जानिए
फिलहाल जींद शहर रोहतक, पंजाब, करनाल, सोनीपत की तरफ नेशनल हाईवे से कनेक्ट है। हांसी से तितरम मोड़ तक फोरलेन बनने के बाद एक और हाईवे से जींद शहर कनेक्ट हो जाएगा। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी। जींद से हिसार तक अब करीब दो घंटे लगते हैं, फोरलेन निर्माण के बाद यह सफर एक से सवा घंटे का रह जाएगा। वहीं कैथल की तरफ भी आधे घंटे से ज्यादा समय की बचत होगी।
फिलहाल कई जगह से टूटी पड़ी है सड़क जींद से कैथल और हांसी की तरफ फिलहाल कई जगह से सड़क टूटी पड़ी है। इस सड़क पर वाहनों का दबाव काफी ज्यादा रहता है। इस सड़क में गहरे गड्ढे बने हुए हैं। सड़क की चौड़ाई भी करीब आठ से 9 मीटर ही है, इससे बड़े वाहनों को क्रॉस करते समय भी स्पीड कम करनी पड़ती है। हांसी से हिसार और तितरम मोड़ से कैथल शहर तक पहले ही फोरलेन बना हुआ है।
यह भी जानिए
पांच अप्रैल को खुलेगी टैंडर की बिड : नैन एचएसआरडीसी के एक्सईएन नवनीत नैन ने बताया कि डीपीआर तैयार करने को लेकर दोबारा से टेंडर जारी किया गया और पांच अप्रैल को इसकी बिड खुलेगी। उसके बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी कि प्रोजक्ट कुल कितने करोड़ का होगा और इस पर कितने फ्लाईओवरए कितने ब्रिज बनेंगे।