home page

Haryana news: मजाक-मजाक में जन्मदिन के दिन ही ब्लेड से कटी गर्दन बुझ गया घर का इकलौता चिराग

HR BREAKING NEWS: हरियाणा के जींद में हमउम्र किशोरों के साथ कथित तौर पर हंसी-मजाक के दौरान ब्लेड से गला कटने से एक किशोर की मौत हो गई. घटना मंगलवार की है और उस दिन किशोर का जन्मदिन भी था.
 | 
 Jokingly, on the day of his birthday, the only lamp in the house was extinguished with a blade.

HR BREAKING NEWS,जींद, किशोर झांझ गेट पर स्थित एक दुकान पर मोबाइल ठीक कराने आया हुआ था. शहर थाना के जांच अधिकारी श्रीकृष्ण ने बताया कि गले पर ब्लेड लगने से किशोर की सांस की नली कट गई और खून फेफडों में जमा होने से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.


ब्लेड से सांस की नली कट गई
श्रीकृष्ण के मुताबिक, किशोर के पिता के बयान पर गैर इरादतन मौत में कारवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

श्रीकृष्ण के अनुसार निडाना गांव निवासी राकेश का 16 वर्षीय बेटा राहुल मंगलवार को परिवार के ही दो हमउम्र किशोरों के साथ मोबाइल ठीक करवाने के लिए झांझ गेट स्थित मोबाइल दुकान पर गया था.

जांच अधिकारी ने कहा कि तीनों वहां हंसी-मजाक कर रहे थे और इस दौरान इत्तेफाक से राहुल झुका और तेजधार ब्लेड उसके गले पर जा लगा जिससे उसकी सांस की नली कट गई.


राहुल परिवार का इकलौता चिराग था
श्रीकृष्ण ने बताया कि राहुल को उसके साथी निजी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया.

उन्होंने बताया कि परिजन राहुल को हिसार के निजी अस्पताल ले गए जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि राहुल परिवार का इकलौता चिराग था. उसका 29 मार्च को जन्मदिन था.