Naukri Bharti : 12वीं पास के लिए निकली तगड़ी सैलरी वाली वैकेंसी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रकिया
UKSSSC Recruitment 2023 Notification : अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी लगना चाहते हैं तो अब आपके लिए एक गुड न्यूज है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब 12वीं पास लोगों के लिए वैकेंसी निकली हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं कैसे करें आवेदन-

HR Breaking News (ब्यूरो)। अगर आप 12वीं पास हैं और नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बढ़िया मौका है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल और अन्य पदों पर बहाली के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए UKSSSC ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. योग्य उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की तारीखें
यूकेएसएसएससी ने ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल और अन्य पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू करें और आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर होगी। इसी के साथ उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अनुमति भी दी जाएगी। वहीं परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी 2024 को किया जाएगा। बता दें, इस भर्ती के माध्यम से 236 पदों को भरा जाएगा।
UKSSSC के जरिए भरे जाने वाले पद
परिवहन कांस्टेबल: 118 पद
एक्साइज कांस्टेबल: 100 पद
डिप्टी एक्साइज इंस्पेक्टर: 14 पद
हॉस्टल मैनेजर ग्रेड 3: 2 पद
हाउस कीपर: 2 पद
आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 300 रुपये है। वहीं एससी,.एसटी और ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 150 रुपये है। इसी के साथ अनाथ उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई है। वहीं आवेदन फीस संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
उम्र सीमा
ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल और अन्य पदों के लिए उम्र सीमा भी तय की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए।
कैसे करना है आवेदन
11 दिसंबर को ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल और अन्य पदों के आवेदन करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को फॉर्म भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। बता दें, आवेदन करने की आखिरी के बाद भरें गए फॉर्म पर विचार नहीं किया जाएगा। इसी के साथ उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह फॉर्म में फर्जी डॉक्यूमेंट्स सबमिट न करें।