Dry Days In Delhi & NCR: होली पर इस बार दुकानों पर मिलेगी शराब, नोट करें टाइमिंग

HR Breaking News, नई दिल्ली, हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में शामिल होली आगामी 18 मार्च (शुक्रवार) को मनाई जाएगी। रंगों के इस त्योहार के दिन उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत देशभर में ड्राइ डे होगा, लेकिन राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानें खुली रहेंगी। ऐसे में एनसीआर के शहरों में रहने वाले लोग दिल्ली से शराब की खरीदारी करने आएंगे।
यह भी जानिए
राजधानी दिल्ली में अब साल में सिर्फ तीन दिन ही ड्राई डे होगा। दिल्ली में नई शराब नीति के लागू होने के बाद आम आम आदमी पार्टी ने यह फैसला लिया है। इसके तहत साल में सिर्फ तीन दिन (गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर, 15 अगस्त और 26 जनवरी) को शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। इससे पहले दिल्ली में साल में 21 दिनों का ड्राइ डे था, जो 3 दिन ही रह गया है। इसके तहत होली पर शराब की दुकानें खुलेंगीं
दिल्ली में शराब की कई दुकानों पर ताला
दिल्ली के कई इलाकों में शराब की दुकानें इस समय बंद हैं। इन दुकानों से संचालक आबकारी विभाग द्वारा मांगी जा रही फीस का विरोध कर रहे हैं। विभाग इन दुकान वालों से नान कन्फर्मिंग एरिया में शराब दुकान खोलने के लिए भी फीस मांग रहा है। हालांकि इसके लिए विभाग की ओर से यह छूट दी गई है कि वह चाहें तो नान कन्फर्मिंग एरिया की जगह अपने जोन में कहीं और नियमों के अनुरूप दुकान खोल सकते हैं।
यह भी जानिए
वहीं, इसको लेकर दुकानदारों का कहना है कि इससे उनकी दुकानों की सेल कम होगी, जबकि नीलामी के वक्त उन्हें इन जोन में भी दुकानें खोलने की बात कही गई थी।इस मुद्दे को दुकानदार आबकारी विभाग में भी रख चुके हैं।मगर अभी तक समाधान नहीं निकल सका है, क्योंकि दुकानदार नान कन्फर्मिंग एरिया में आबकारी विभाग को फीस देने को तैयार नहीं हैं।दुकानदारों का कहना है कि कोविड काल में आड-इवेन और अन्य कारणों के चलते शराब की दुकानों पर जो घाटा हुआ,
यह भी जानिए
उसकी विभाग की ओर से कुछ भरपाई तो की गई, लेकिन पूरी नहीं हुई। इनके अलावा भी कुछ और इश्यू विभाग से हैं। जिनके पूरा ना होने पर दुकानदारों ने विरोध स्वरूप अपनी दुकानें बंद कर दीं हैं। इनमें कनाट प्लेस एरिया की सात, गोल मार्केट इलाके की तीन, कैंट इलाके की चार और द्वारका इलाके की भी कई दुकानें हैं। कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया गया है।