home page

आखिर कहां से आते हैं सरोजनी नगर मार्केट में इतने सस्ते कपड़े, दुकानदारों को कितने में मिलता है एक कपड़ा

Cheapest Cloth Market :जब भी बात सस्ते कपड़ों की खरीदी करने की सोचते हैं तो ये खबर आपके काफी की हो सकती है। अक्सर सस्ते कपड़ों के लिए लोगों के मन में सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) का ही ख्याल आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सरोजनी नगर मार्केट में इतने सस्ते कपड़े कहां से आते हैं। आइए जानते हैं यहां के दुकानदारों को एक कपड़ा कितने में मिल जाता है।

 | 
आखिर कहां से आते हैं सरोजनी नगर मार्केट में इतने सस्ते कपड़े, दुकानदारों को कितने में मिलता है एक कपड़ा

HR Breaking News (Cheapest Market in Delhi)। जब भी आप सस्ते कपड़ों की खरीदी करने का प्लान करते हैं तो अक्सर लोगों के मन में सरोजनी नगर का ही ख्याल आता है। लेकिन सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market Location) के अलावा कुछ ऐसे बाजार भी हैं जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही शानदार कपड़ों की वैरायटी मिल जाती है। बता दें कि इस बाजार में सरोजनी नगर मार्केट तक कपड़ा एक्सर्पोट किया जाता है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।

 

 

लोग भी कर रहे हैं जमकर तारीफ

एक दूकानदार ने बताया कि 80 किलो का बंडल सिर्फ 5000 रुपए में मिल जाता है। इसका मतलब है कि अगर एक सिंगल टॉप 100–200 ग्राम का होता है, वो 8 से 10 रुपए (Sarojini Nagar Market Price range) तक का पड़ जाता है। हालांकि उसके बाद उन्हें अच्छे से बेचने के लिए थोड़े और पैसों को खर्च करना पड़ जाता है।

 

 

बस इस चीज पर करना होता है खर्चा

वॉशिंग और प्रेसिंग का खर्चा 5 से 7 रुपए प्रति पीस तक का होता है और फेक टैग ब्रांडिंग का 2 से 3 रुपए लग जाता है। टोटल मिलाकर एक टॉप (Cloth price in Sarojini Nagar Market) पड़ता है 15 से 20 रुपए और फिर यही टॉप सरोजिनी में 200 रुपए का बिक जाता है। इस तरह यहां पर आप कपड़ों का ढेर खरीद सकते हैं।

बरसों से लोगों का फेवरेट है सरोजनी नगर मार्केट

सस्ते-मुस्ते कपड़ों के लिए अगर आप कोई अच्छी मार्केट की तलाश कर रहे हैं तो दिल्ली की सरोजिनी (Sarojini Nagar Market) ही आपकी पहली पसंद होनी चाहिए। इस बाजार में आपको कपड़ों की वैरायटी मिल जाती है। इसके अलावा बढ़िया टॉप जींस भी मिल जाती है। साथ ही ट्रेडिशनल कपड़ों के लिए भी इसके साथ कोई टक्कर नहीं ले सकता है। जो लड़कियां ऑफिस जाती हैं या कॉलेज जाती हैं, कुर्ता प्लाजो (Sarojini Nagar Market Price range) के लिए यही आती हैं। यहां पर आपको 300 रुपये में ही आराम से सूट मिल जाते हैं।

चप्पलों का भी है भंडार

इस मार्केट में आपको पूरे कपड़े के साथ साथ स्टाइलिश फुटवियर भी मिल जाता है। इस बाजार में आपको ठेले से लेकर जमीन पर 200-200 रुपये चिल्लाते लोग अपनी ओर खींच लेते हैं इसके अलावा कितनी भी वैराइटी (Cloth Varaity in Sarojini Nagar Market) को ट्राई किया जा सकता है। हालांकि आपको पसंद एक नहीं सारी ही आनी है, क्योंकि यहां सब कुछ बेस्ट मिलता है। आप इन लोगों के साथ बढ़िया बार्गेनिंग भी कर सकते हैं।

मिलता है हर एक समान

कपड़े खरीदने के बाद एकदम दिमाग में आता है, कि जींस के ऊपर स्टाइलिश बेल्ट भी ले लेनी चाहिए। ऐसे में वहां पर खड़े लोग जो हाथ में 100 रु 100 रु बोलकर चलते जाते हैं, उनसे आप वैरायटी की बेल्ट भी ले सकते हैं। कुछ कम भी करवा लेंगे तो आपकी जेब के लिए भी अच्छा ही रहने वाला है। इसके बाद फैशनेबल (Fashionable cloth in delhi) दिखने के लिए चश्मे कैसे पीछे छूट सकते हैं। अपने फेस के हिसाब से ही आप ट्रेंडी चश्मे की खरीदी कर सकते हैं। अगर ट्रेडिशनल कपड़ों पर पहनने के लिए आप ज्वेलरी देख रहे हैं, तो भी यहां काफी अच्छी रेज मिल जाती हैं।

ऐसे पहुंचे सरोजिनी नगर

जब से सरोजिनी नगर स्टेशन का निर्माण हुआ था, तक लोगों के लिए यहां तक आना जाना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। आप गेट नंबर (Sarojini Nagar Market Gate no. 1) 1 से निकल कर, पैदल पैदल पहुंच सकते हैं। कपड़ों के स्वर्ग में, वहीं आप येलो लाइन लेकर आईएनए मार्केट भी उतर सकते हैं, वहां से आपको फिर ऑटो लेना पड़ जाता है।