Noida की इन 4 जगहों पर शाम होने के बाद रंगीन हो जाता है माहौल, मौज-मस्ती के लिए दूर दूर से आते हैं लोग
HR Breaking News (ब्यूरो)। ये तो हम सभी जानते हैं, दिल्ली में घूमने के लिए एक नहीं बल्कि कई जगह हैं, जो फैमिली और दोस्तों के साथ-साथ या पार्टनर के साथ जाने के लिए एकदम परफेक्ट मानी जाती हैं। आप यहां ऐतिहासिक इमारत देख सकते हैं, पब्स और क्लब्स में दिन-रात मजा उठा सकते हैं, साथ ही धार्मिक लोगों के लिए भी यहां कई मंदिर बसे हुए हैं, जहां आप जा सकते हैं। लेकिन नोएडा वालों को अक्सर ये लगता है कि यहां घूमने के लिए कुछ नहीं है, जिस वजह से वो दिल्ली ही जाते हैं, पर ऐसा नहीं है।
नोएडा में भी घूमने के लिए एक से एक जगह मौजूद हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ मौज-मस्ती कर सकते हैं। अगर आप इस वीकेंड कहीं जाने का मन बना रहे हैं, तो चलिए हम आपको यहां की कुछ परफेक्ट प्लेसेस बताते हैं।
नोएडा सेक्टर 18
कभी आप शाम के समय नोएडा सेक्टर 18 घूमें हैं? जी हां, ये जगह ऐसी है जो शाम के समय बड़ी ही मजेदार लगती है। यहां आपको बड़े ब्रांड्स के स्टोर्स, खाने-पीने के ऑउटलेट्स, कैफेस, पास में मॉल्स और काफी कुछ देखने को मिल जाएगा। लाइट्स से चमचमाती ये जगह शाम के दौरान किसी विदेशी स्ट्रीट से कम नहीं लगती। कपल्स को तो ये जगह सबसे ज्यादा पसंद आती है। अगर आप जाना चाहते हैं, तो नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन यहां से पास पड़ेगा।
ग्रैंड वेनिस मॉल
ये मॉल ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा मॉल माना जाता है। मॉल को इसलिए भी खास माना जाता है, क्योंकि यहां एक झील है, जिसमें गंडोला राइड कराई जाती है। मतलब आप यहां के नीले पानी में आप बोटिंग कर सकते हैं। यहां पार्टनर के साथ जिप लाइन राइड, बॉलिंग एली, ट्रैम्पोलिन पार्क, 7डी सिनेमा, सिनेपोलिस मल्टीप्लेक्स सिनेमा और वीआर गेम्स जैसी कई एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। ग्रैंड वेनिस मॉल प्लॉट नंबर SH3, साइट IV, परी चौक के पास, ग्रेटर नोएडा में स्थित है।
द फ्लाइंग डाइन रेस्तरां
अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ एडवेंचर करने का मन बना रहे हैं, तो एक बार द फ्लाइंग डाइन रेस्टोरेंट जरूर जाएं। यहां आपको जमीन से 160 फीट ऊपर हवा में ले जाया जाता है, फिर ऊपर जाकर खुले आसमान में लोग खाने का मजा लेते हैं। सेक्टर सेक्टर 38 के गार्डन गैलेरिया मॉल के अंदर आप एसी डिनर नाइट का पूरा मजा उठा सकते हैं। यहां कपल के डिनर के लिए करीबन 5 हजार रुपए लगते हैं।
वेद वन पार्क
नोएडा में स्थित वेद वन पार्क के बारे में कौन नहीं जानता, सेक्टर 78 में बना ये पार्क लोगों को वेदों के बारे में जानकारी देता है। यहां आप लेजर लाइट शो देख सकते हैं, वेदों के सात जोन हैं जिन्हें आप देखने के लिए जा सकते हैं, बच्चों के खेलने के लिए भी यहां जगह बनाई गई है, यही नहीं यहां वेदिक लाइब्रेरी भी बनाई गई है। इसके अलावा यहां योग और मेडिटेशन सेंटर भी है जहां आप जा सकते हैं।