Cheapest market : Delhi के ये है सबसे सस्ते मार्किट, 1000 रूपए में खरीद लेंगे झोला भरकर कपड़े

HR Breaking News, New Delhi : शॉपिंग का नाम सुनते ही हर एक महिला खुश हो जाती है और उसके चेहरे पर अलग ही चमक दिखती है. इसलिए सभी लड़कियां अपने वॉर्डरोब में लेटेस्ट और ट्रेंडी कपड़े रखना पसंद करती हैं. आज हम आपको देश की राजधानी दिल्ली की 5 ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे जहां महंगाई के इस दौर में भी ब्रांडेड और फैशनेबल कपड़े सस्ते से मिलते हैं. इन बाजारों में आपको जींस से लेकर जैकेट तक सबकुछ बेहद सस्ते दामों में मिल जायेगा.
Ajab Gajab : एक ऐसा गांव, जहाँ इतने दिनों तक महिलाएं नहीं पहनती कपडे
सरोजनी नगर मार्केट: दिल्ली की सरोजिनी मार्केट पूरे भारत में प्रसिद्ध है. इस मार्केट के ऊपर कई गाने भी बन चुके हैं. जबकि यह मार्केट दिल्ली की लड़कियों की जान है. यहां पर आपको 50 रुपये में टॉप और 100 रुपये में जींस मिल जायेगी. यानी बजट में पूरी शॉपिंग. वहीं, इस मार्केट की सबसे खास बार्गेनिंग है. यहां से आप अपने मन मुताबिक पैसे कम करवा सकते हैं. इस मार्केट में लड़कियों के साथ-साथ लड़कों के भी कपड़े सस्ते मिलते हैं. यहां पर आपको 100 रुपये में फॉर्मल शर्ट मिल जाएगा. यह मार्केट सोमवार को छोड़कर पूरे हफ्ते खुली रहती है.
करोल बाग मार्केट: पश्चिम दिल्ली में स्थित करोल बाग मार्केट शॉपिंग पसंद करने वालों के बीच काफी फेमस है. इस मार्केट में आपको वेस्टर्न से लेकर एथनिक कपड़ों और ट्रडिशनल वियर की भी ढेरों वैरायटी मिल जाती हैं. यह दिल्ली के सबसे पुराने मार्केट्स में से एक है. इस मार्केट की सबसे खास बात ये है कि यहां भी पर्मानेंट दुकानों के अलावा पटरी पर कई दुकानें लगती हैं. स्ट्रीट शॉपिंग करने वाले यहां से भी 100-100 रुपये में काफी अच्छी चीजें खरीद सकते हैं. इस मार्केट में आपको हर उम्र के लोगों को लिए कपड़े और अन्य सामान मिल जाएगा.
Property deal : प्रॉपर्टी खरीदते समय कैश में दें सिर्फ इतनी पेमेंट, नहीं तो घर आ जायेगा ITR का नोटिस
लाजपत नगर मार्केट: जब आप ट्रडिशनल कपड़ों की शॉपिंग के बारे में सोचते हैं, तो दिल्ली के लाजपत नगर से अच्छा मार्केट और कोई हो ही नहीं सकता. इसलिए दिल्ली वालों के लिए तो लाजपत नगर मार्केट एक तरह से जन्नत है. इस मार्केट की खासियत की बात करें तो यह मार्केट जूतों के लिए बहुत प्रसिद्ध है. यहां पर आपको जूते, सैंडल खरीदने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. जूतों के प्राइस की बात करें तो यहां आपको 300 रुपये में अच्छा ऑप्शन मिल जाएगा. वहीं, इस मार्केट की और एक खास बात है कि यहां आपको सिर से लेकर पैर तक की हर जरूरत का सारा सामान बेहद आसानी से और कम दामों पर मिल जाएगा.
जनपथ मार्केट: अगर आप शॉपिंग के लिए अच्छे मार्केट की तलाश कर रहे हैं, तो आप के लिए कनॉट प्लेस का जनपथ मार्केट बेस्ट रहेगा. इस मार्केट में आपको ड्रेस, जूलरी, सैंडल से लेकर हैंडबैग तक सब कुछ कम दाम में मिल जाएगा. ध्यान रहे कि इस मार्केट में बार्गेनिंग स्किल्स के बिना काम नहीं चलेगा. वहीं, यहां कपड़ों की कीमत की बात करे तो यहां आपको 200 रुपये में लेटेस्ट ट्रेंडिंग टॉप और 300 रुपये में जींस मिल जायेगी.
चांदनी चौक मार्केट: पुरानी दिल्ली की आन बान शान है चांदनी चौक मार्केट. यह आज भी शॉपिंग पसंद करने वालों के बीच काफी फेमस है. यहां की छोटी-छोटी तंग गलियों में आपको पैदल ही जाना होगा, लेकिन रंग-बिरंगी दुकानें आपका मन मोह लेंगी. शादी का लहंगा, जूलरी, शेरवानी और वेडिंग एक्सेसरीज से लेकर किताबें, रजाई-कंबल, बर्तन, ड्राई फ्रूट्स आदि सभी चीजें बेहद कम दामों पर आसानी से मिल जाती हैं. वहीं यहां लहंगे की कीमत की बात करें तो 2000 रुपये में मिल जाएगा.