home page

Delhi में है देश का सबसे बड़ा कैमरा बाजार, यहां बेहद सस्ते में मिलते हैं गैजेट्स

Camera Market:दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित कूचा चौधरी कैमरा मार्केट भारत में सबसे बड़ा कैमरा बाजारों में से एक है, जहां आपको कैमरों और उनके साथ मिलने वाले गैजेट्स का बड़ा विकल्प मिलता है. यहां आपको एंटीक कैमरों से लेकर लेटेस्ट मॉडल्स तक हर प्रकार की कैमरा मिलते हैं. इस बाजार को कैमरा मार्केट के नाम से भी जाना जाता है. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
Delhi में है देश का सबसे बड़ा कैमरा बाजार, यहां बेहद सस्ते में मिलते हैं गैजेट्स

HR Breaking News (नई दिल्ली)। पुरानी दिल्ली में कई ऐसे बड़े बाजार हैं जो अपनी विशेषताओं के लिए देश और दुनिया में काफी प्रसिद्ध हैं, और इनमें से एक बाजार है जिसे कूचा चौधरी कैमरा मार्केट के नाम से जाना जाता है. यह बाजार 60 साल पुराना है और यहां पर कैमरों और उनके साथ मिलने वाले गैजेट्स का भारत में सबसे बड़ा बाजार माना जाता है.

 

 


इस बाजार में रिटेल के मुकाबले होलसेल में 15 से 20 फीसदी की छूट दी जाती है. यहां के एक दुकानदार किशोर ने बताया कि इस समय सोनी, कैनन, और निकॉन के कैमरे यहां 3 से 4 लाख रुपए के बीच में मिल रहे हैं, और खासकर सोनी का A7M4, जो कि 2 लाख रुपए तक का कैमरा है, इस समय यहां बहुत अच्छी बिक्री कर रहा है.


इस बाजार में आपको एंटीक कैमरे भी मिलेंगे. राजेश ने बताया कि उनके पास यहां एंटीक कैमरे हैं, जैसे कि 1942 से पहले का बाइडा कंपनी का कैमरा, 1960 से पहले का कोडेक कंपनी का कैमरा, पैटरी कंपनी का कैमरा, 1950 से पहले का ममिया कंपनी का कैमरा, और 1950 से पहले का रशिया मेड कैमरे. इनका कहना था कि इन सभी कैमरों की कीमत उनकी हालत पर निर्भर करती है, लेकिन लगभग 10 हजार के आसपास में आपको यहां एंटीक कैमरे मिलेंगे.


इस बाजार में हर एक कैमरा सस्ते दामों में मिलेगा, और यहां आपको कैमरों के साथ मिलने वाले कई गैजेट्स भी काफी सस्ते दामों पर मिलेंगे. इस मार्केट में आपको कई तरह की एक्सेसरीज भी बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध हो जाएंगी.


इस बाजार में आपको हर तरह के कैमरे कई सस्ते दामों में मिलेंगे. यहां लोग हर तरह के कैमरों को सस्ते दामों में ठीक करने की सेवा भी प्रदान करते हैं, चाहे वह कोई नवीनतम मॉडल का कैमरा हो या कोई पुराना एंटीक कैमरा.


इस बाजार तक पहुंचने के लिए आपको येलो मेट्रो लाइन से चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर 5 से बाहर निकलते ही आप किसी से भी कूचा चौधरी, कैमरा मार्केट का रास्ता पूछ सकते हैं. यह बाजार केवल रविवार के दिन बंद रहता है, बाकी दिनों यह सुबह 10:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुला रहता है.
 

News Hub