Delhi में है एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट, थोक के भाव मिलता है हर सामान
HR Breaking News : (Asia Largest Cloth Market) भारत देश में कपड़े की कई फेमस मार्केट है जहां दूर-दूर से खरीदारी करने के लिए लोग आते हैं। बात की जाए देश की राजधानी की तो वहां भी कई शानदार बाजार है जिनके चर्चे विदेशों तक फैले हुए हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली के गांधीनगर बाजार के बारे में जो एशिया के सबसे बड़े रेडीमेड कपड़ों के बाजार के नाम पर फेमस है। इस बाजार में आपको ब्रांडेड कपड़े काफी कम कीमत में मिल जाएंगे। इस बाजार में लगभग 25000 दुकानें हैं यहां प्रतिदिन करोड़ का टर्नओवर होता है। इस मार्केट में खरीदारी करने के लिए आम आदमी से लेकर व्यापारी तक भी आते हैं।
गांधी नगर मार्केट में मिलते हैं हर तरह के कपड़े
गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market) एशिया का सबसे बड़ा रेडीमेड गारमेंट्स और टेक्सटाइल मार्केट होने की वजह से हर तरह के कपड़े मिलते हैं। इसकी गिनती भारत का सबसे सस्ता बाजारों (cheapest markets in india) में होती है। यह यमुना पार दिल्ली में लक्ष्मीगर और शहादरा के पास है। यह बाजार धीरे-धीरे और बड़ा होता जा रहा है। यह बाजार उनके के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, जो कपड़ों का कारोबार (clothing business) करना चाहते हैं।
आम आदमी भी कर सकता है कम पैसों में खरीदारी
अगर आम लोग यहां खरीददारी करना चाहते हैं तो उन्हें भी कम कीमत में कपड़े मिल सकते हैं लेकिन उनको कपड़ों का सेट खरीदना पड़ेगा। एक से सेट में 3 और 5 से लेकर 12 पीस तक आते हैं। सेट लेने पर कपड़े काफी सस्ते पड़ते हैं।
महिलाओं के लिए सस्ते में कई वेरायटी
महिलाएं भी यहां पसंदीदा ड्रेस कम कीमत में खरीद सकती हैं। हां लड़कियों के लिए कढ़ाई वाले सूट से लेकर वैरायटी वाला फेब्रिक मौजूद है। दूसरे बाजार से एक सूट खरीदने में जितने पैसे लगेंगे उतने में आप गांधी नगर बाजार से 3 से 4 सूट सेट खरीद सकते हैं।
150 रुपये में खरीद सकते हैं जींस
गांधी नगर मार्केट में 150 रुपये में भी जींस खरीद सकते हैं। लेकिन सेट लेना होगा, एक सेट में 3 से 5 जींस होते हैं। इस बाजार में सबसे महंगी जींस 350 रुपए तक मिल जाएगी।
रोजगार के भी काफी अवसर
दिल्ली के गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market, Delhi) में हजारों दुकानें होने की वजह से यहां रोजगार के अवसर काफी हैं। यहां तीन लाख डायरेक्ट और छह लाख इनडायरेक्ट रोजगार के अवसर है।
किस दिन बंद रहता है मार्केट ?
Gandhi Nagar Market सोमवार को बंद रहता है। इसलिए आप गली से भी सोमवार को यहां नहीं आएं। सोमवार को छोड़कर बाकी दिन शॉपिंग के लिए आ सकते हैं और मनमाफिक खरीददारी कर सकते हैं।
