home page

Delhi में कपल्स को करनी है डेट तो यह 5 जगहें हैं बेस्ट, कम पैसों में बन जाएंगे यादगार मॉमेंट्स

Place For Couple In Delhi : अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश की राजधानी दिल्ली में कपल्स को डेट करने की उन पांच बेस्ट जगहों के बारे में जहां आप कम पैसों में अपने मोमेंट्स को यादगार बना सकते है। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं दिल्ली में कपल्स के लिए बसी इन बेस्ट जगहों के बारे में विस्तार से।
 | 
Delhi में कपल्स को करनी है डेट तो यह 5 जगहें हैं बेस्ट, कम पैसों में बन जाएंगे यादगार मॉमेंट्स

HR Breaking News - (Best Place For Couple) राजधानी दिल्ली में घूमने फिरने की कई बेस्ट जगह है जहां की चर्चा विदेशों तक फैली हुई है। अगर आप राजधानी दिल्ली में अपने पार्टनर के साथ कुछ हसीन पल बिताना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली की उन खूबसूरत तथा रोमांटिक जगहों (beautiful and romantic places) के बारे में जहां अगर आप अपने पार्टनर के साथ डेट करने जाते हैं तो आप अपने इन हसीन पलो को यादगार बना सकते हैं।


दिल्ली में कई ऐसी शानदार जगह है जहां आप कम बजट में भी एक परफेक्ट 'ड्रीम डेट' प्लान कर सकते हैं। चलिए जानते हैं दिल्ली की उन 5 जगहों (Affordable Date Spots In Delhi) के बारे में, जो आपकी डेट को बना देंगी और भी खास।


1) लोधी गार्डन (Lodhi Garden)


अगर आप शांति और हरियाली के बीच अपने पार्टनर के साथ समय बिताना चाहते हैं, तो लोधी गार्डन (Lodhi Garden) से बेहतर कोई जगह नहीं। यहां पुराने मकबरे और चारों तरफ फैली खूबसूरत हरियाली (beautiful greenery) एक अलग ही माहौल बनाती है। आप यहां दोनों हाथों में हाथ डालकर टहल सकते हैं, घास पर बैठकर बातें कर सकते हैं और यहां के शांत माहौल का आनंद ले सकते हैं। सबसे अच्छी बात, यहां एंट्री बिलकुल फ्री है।


2) हौज खास विलेज (Hauz Khas Village)


हौज खास विलेज एक ऐसी जगह है जहां इतिहास और आधुनिकता का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है। यहां एक पुरानी झील और किला है, जहां आप सुकून से बैठ सकते हैं। शाम के समय झील के किनारे बैठकर सूर्यास्त देखना बेहद रोमांटिक एक्सपीरिएंस होता है। किले के पास ही कई कैफे और रेस्टोरेंट (Cafes and Restaurants In Delhi) भी मौजूद हैं, जहां आप अपनी पसंद का फूड एन्जॉय कर सकते हैं।


3) नेहरू पार्क (Nehru Park)


अगर आप अपने पार्टनर के साथ खुले और शांत माहौल में समय बिताना चाहते हैं, तो चाणक्यपुरी का नेहरू पार्क एक शानदार ऑप्शन है। यह दिल्ली के सबसे बड़े पार्कों में से एक है, जहां आप आराम से (Place For Couple In Delhi) टहल सकते हैं, घास पर बैठकर बातें कर सकते हैं या पार्क में होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट का मजा ले सकते हैं। यहां की शांत और हरी-भरी जगह आपकी डेट को और भी खास बना देगी।


4) गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज (Garden of Five Senses)


यह जगह सिर्फ एक पार्क नहीं, बल्कि प्यार और प्रकृति का एक अनुभव है। यहां अलग-अलग थीम वाले गार्डन हैं, जहां आप तरह-तरह के फूल, पेड़-पौधे और पानी के फव्वारे देख सकते हैं। शांति और खूबसूरती से भरी यह जगह उन कपल्स के लिए परफेक्ट है जो भीड़-भाड़ से दूर कुछ पल बिताना चाहते हैं। यहां की एंट्री फीस भी बहुत कम है, जिससे यह आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगी।


5) कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स (Qutub Minar Complex)


इतिहास और वास्तुकला में रुचि रखने वाले कपल्स के लिए Qutub Minar कॉम्प्लेक्स एक शानदार जगह है। यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट होने के बावजूद, यहां की एंट्री फीस काफी कम है। 


यहां आप कुतुब मीनार, अलाई दरवाजा और अन्य ऐतिहासिक इमारतों के बीच घूम सकते हैं और पुरानी दिल्ली के इतिहास को महसूस कर सकते हैं। यहां का शांत माहौल आपकी डेट को एक अलग ही लेवल पर ले जाएगा।