home page

2 दिन के लिए करना है ट्रिप प्लान तो ये जगहें रह सकती है आपके लिए खास, यहां की खूबसूरती लूट लेती है हर किसी का दिल

Best Place For Trip : कई बार भागदौड़ भरी जिन्दगी से लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते है। ऐसे में अगर आप भी रोज की भाग-दौड़ से ब्रेक लेकर कहीं घूमनें जानें का प्लान कर रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है देश की उन खूबसूरती जगहों पर जहां के शांतिपूर्वक माहौल की दुनिया दिवानी है। आइए जानते है इन 5 खूबसूरत जगहों के बारें में जहां आप बेहद कम समय में एक अच्छा ट्रिप लगा सकते है।
 | 
2 दिन के लिए करना है  ट्रिप प्लान तो ये जगहें रह सकती है आपके लिए खास, यहां की खूबसूरती लूट लेती है हर किसी का दिल

HR Breaking News, Digital Desk- (Travel Tips In Hindi) रोज की भाग-दौड़ से ब्रेक लेना जरूरी है, खासकर जब समय और पैसे कम हों। अगर आप दिल्ली के पास हैं और 2 दिन की छुट्टी बिताना चाहते हैं, तो यहां 5 खूबसूरत जगहें हैं जहां आप जा सकते हैं। इन जगहों पर आप अपनी वीकेंड मनाकर सोमवार को तरोताजा होकर ऑफिस जा सकते हैं। कम समय और सीमित बजट में प्रकृति का आनंद लेने के लिए ये जगहें एकदम सही हैं।

 

 


जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क-


जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) जानवरों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां आप बाघ, हाथी और कई तरह के पक्षियों को देख सकते हैं। पार्क में आप वाइल्डलाइफ सफारी, टाइगर स्पॉटिंग, बर्ड वॉचिंग और रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं। यह पार्क आपको प्रकृति और जानवरों के करीब ले जाने का एक शानदार मौका देता है।


जयपुर-


Jaipur को पिंक सिटी कहा जाता है और यहां 2 दिन में आसानी से घूमा जा सकता है। यहां की राजस्थानी संस्कृति को जानना और महसूस करना एक अनोखा अनुभव है। आप यहां किलों की सैर कर सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं, स्वादिष्ट खाना खा सकते हैं और खूबसूरत शाम का आनंद ले सकते हैं। सिटी पैलेस, जंतर मंतर, हवा महल और बापू बाजार जैसी जगहें घूमने के लिए बहुत अच्छी हैं।


नीमराना-


नीमराना (Neemrana) दिल्ली से कुछ ही घंटों में पहुंचा जा सकता है। यहां आप ऐतिहासिक किला देख सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं और कैंपिंग, स्विमिंग और जिपलाइनिंग जैसे एडवेंचर गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। नीमराना दिल्ली से सिर्फ 122 किलोमीटर दूर है।


मसूरी-


दिल्ली से सुबह बस लेकर आप शाम तक मसूरी पहुंच सकते हैं। मसूरी का रास्ता भी बहुत खूबसूरत है। यहां आप सनसेट पॉइंट, मंकी पॉइंट, गोर्खा फोर्ट और कसौली क्लब जैसी जगहें देख सकते हैं। मसूरी के पास ही लैंडोर है, जो अपनी शांति के लिए जाना जाता है। यहां आपको सुकून मिलेगा।


नैनीताल-


दिल्ली से रात की बस लेकर आप सुबह नैनीताल पहुंच सकते हैं। नैनीताल की खूबसूरती (Nainital) आपका दिल जीत लेगी। यहां आप सनराइज और सनसेट के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं। आप नैना देवी और कैंची धाम मंदिर के दर्शन कर सकते हैं और बोटिंग, कैंपिंग, कायाकिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर का आनंद ले सकते हैं।