home page

Liquor Price : दिल्ली, हरियाणा और UP में जानिये कहां सबसे सस्ती मिलती है शराब

Liquor Price In Delhi, Haryana and Uttar Pradesh : देश में शराब के पीने वालों की कोई कमी नहीं है। अक्सर शराब के शौंकीन लोग ये सर्च करते हैं कि सबसे सस्ती शराब कहां पर मिल रही है। आइए नीचे खबर में जानते हैं कहां मिलती है सबसे सस्ती शराब-

 | 
Liquor Price : दिल्ली, हरियाणा और UP में जानिये कहां सबसे सस्ती मिलती है शराब

HR Breaking News (ब्यूरो)। देश के हर राज्य में शराब का अलग-अलग रेट होता है. इसकी वजह वहां शराब पर लगने वाला अलग-अलग टैक्स है. इसलिए एक शराब की बोतल जो किसी राज्य में 100 रुपये की है, वो दूसरे राज्य में 500 रुपये से भी ज्यादा हो सकती है. क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे सस्ती शराब कहां मिलती है? चलिए बताते हैं आपको…


लोगों के बीच धारणा है कि दिल्ली-हरियाणा में सबसे सस्ती शराब मिलती है. तो वहीं शराब के शौकीनों के लिए गोवा भी किसी जन्नत से कम नहीं. अगर इन राज्यों में सबसे सस्ती शराब मिलती है, तो महंगी शराब किन राज्यों में मिलती है, इसकी जानकारी बहुत ही कम लोगों को होगी. यही पता लगाने के लिए ‘इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ ने एक स्टडी की है।

गोवा में शराब पर लगता है 49% टैक्स


गोवा में शराब की एमआरपी पर 49% टैक्स लगता है. ये दिखने में भले आपको ज्यादा लग रहा हो, लेकिन असल में ये देश के उन राज्यों में शुमार है जहां शराब पर सबसे कम टैक्स है. इसलिए गोवा सिर्फ घूमने के लिए नहीं, बल्कि शराब पीने वालों के लिए भी जन्नत की तरह है. आसपास के राज्यों के मुकाबले कम टैक्स की वजह से कई लोग सिर्फ शराब का शौक पूरा करने ही गोवा जाते हैं।


गोवा से भी कम टैक्स शराब पर हरियाणा में लगता है. यहां शराब पर टैक्स की दर महज 47 प्रतिशत है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली में शराब पर 62 प्रतिशत टैक्स लगता है।

कर्नाटक में मिलती है सबसे महंगी शराब


देश में शराब पर सबसे ज्यादा टैक्स संभवतया कर्नाटक राज्य में लगता है. यहां एमआरपी पर टैक्स की दर 83% है. यानी शराब की जो बोतल गोवा में 100 रुपये की एमआरपी पर मिलती है, वह कर्नाटक में 500 रुपये से भी ज्यादा की मिल सकती है. जबकि दिल्ली में इसी बोतल की कीमत 134 रुपये तो हरियाणा में 147 रुपये हो सकती है।

महाराष्ट्र में भी शराब की एमआरपी में 71 प्रतिशत टैक्स होता है. यानी गोवा में 100 रुपये पर मिलने वाली शराब की बोतल महाराष्ट्र में 226 रुपये होगी, और तेलंगाना में ये 246 रुपये की हो जाएग, क्योंकि वहां एमआरपी पर 68 प्रतिशत का टैक्स है।

अगर गोवा में कोई शराब 100 रुपये की है तो इन 8 राज्यों में उसकी कीमत इस प्रकार होगी…

गोवा – 100 रुपये
दिल्ली – 134 रुपये
हरियाणा – 147 रुपये
उत्तर प्रदेश – 197 रुपये
राजस्थान – 213 रुपये
महाराष्ट्र – 226 रुपये
तेलंगाना – 246 रुपये
कर्नाटक – 513 रुपये


उदाहरण के तौर पर देखें तो दिल्ली में ब्लैक लेबल की एक बोतल 3100 रुपये की मिलती है, तो यही बोतल मुंबई में 4000 रुपये की हो जाती है. इसलिए एक राज्य से दूसरे राज्य में शराब की खूब तस्करी की जाती है. मौजूदा समय में अल्कोहल और पेट्रोलियम को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है. इसलिए राज्यों के हिसाब से इन पर अलग-अलग टैक्स लगता है.