home page

Milk Tea Benefits: दूध वाली चाय पीना कितना फायदेमंद या नुकसानदायक, जान लें ये बात

Milk Tea Benefits : लगभग सभी को दूध वाली चाय पसंद तो होती ही है, लेकिन सेहत पर इसका असर जानकर शायद आप अपना मन इस चाय के प्रति थोड़ा सा बदल लें। जानिए नीचें खबर में इसके फायदे और नुक्सान के बारें में...
 | 
Milk Tea Benefits: दूध वाली चाय पीना कितना फायदेमंद या नुकसानदायक, जान लें ये बात

HR Breaking News (नई दिल्ली)। Healthy Tips : जब तक सुबह-सुबह दूध वाली कड़क चाय ना मिल जाए तब तक दिन अधूरा लगता है. अदरक का स्वाद और सुगंध ही मन को सुकून दे देती है और जब सर्दियां आएं तो रजाई में बैठकर इस चाय (Chai) को पीने का मजा ही कुछ और होता है. लेकिन, दूध वाली चाय (Milk Tea) को लेकर अक्सर यह बहस भी छिड़ी रहती है कि यह दूध वाली चाय सेहत के लिए कितनी अच्छी है और कितनी नहीं. तो चलिए, आज जान ही लेते हैं दूध वाली चाय से सेहत को मिलने वाले फायदे और नुकसान के बारे में. 

दूध वाली चाय के फायदे और साइड इफेक्ट्स | Milk Tea Benefits And Side Effects 

शरीर को मिलते हैं ये फायदे-

  • सबसे पहले दूध वाली चाय के फायदों के बारे में बात करें तो इस चाय को पीने पर शरीर को ऊर्जा (Energy) मिलती है. इसमें कोई दोराय नहीं कि बहुत से लोगों की दिन की शुरूआत चाय से इसलिए होती है क्योंकि चाय पीने के बाद ही वे किसी काम को करने लायक शरीर में एनर्जी महसूस कर पाते हैं. 
  • दूध वाली चाय सिरदर्द दूर करने में अच्छा असर दिखाती है. इसका एक कारण तो यही है कि इसमें अदरक होता है और अदरक दर्द को कम करने में असरदार साबित होता है. 
  • स्ट्रेस (Stress) को कम करने में भी दूध वाली चाय के फायदे देखे गए हैं. इस चलते कामकाजी लोग खासतौर से ऑफिस में वक्त-बेवक्त चाय की प्याली तलाशते हैं. 
  • अगर बात की जाए मूड की तो दूध वाली चाय को मूड लिफ्टर भी कहा जा सकता है. इससे मूड पहले से बेहतर हो सकता है. 


शरीर को होते हैं ये नुकसान-

  • दूध वाली चाय से शरीर को होने वाले नुकसानों की गिनती भी कम नहीं है. सबसे ज्यादा पी जाने वाली दूध की चाय नींद से जुड़ी दिक्कतों का कारण बन सकती है. 
  • चाय से हार्ट बर्न या कहें सीने में जलन की दिक्कत हो सकती है. इससे कई बार पेट फूलना (Bloating) और जी मिचलाना भी महसूस होता है. 
  • सुबह-सुबह खाली पेट चाय पीना एसिडिटी (Acidity) का कारण हो सकता है. 
  • इस चाय का ज्यादा सेवन शरीर में बाकि पोषक तत्वों को बाधित करता है. शरीर को अन्य तत्वों को सोखने में मुश्किल होने लगती है. 
  • गर्भवती महिला को अधिक चाय के सेवन से परहेज करने की सलाह दी जाती है.
News Hub