home page

Night Club In Noida : नोएडा के इन क्‍लबों में रंगीन रहती है रातें, हर कोई ले सकता है एंट्री

Night Club : अगर आप अपने दोस्तों के साथ नाइटलाईफ को इनजॉय करना चाहते हैं तो आप नोएडा के इन क्लबों को विजिट कर सकते हैं। यहां पर आपको काफी कम कीमत में ही इंजॉय करने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही में अगर आप इन शानदार क्लबों (Best Night Clubs in Noida) को विजिट करते हैं तो आपका लौटने का मन नहीं करने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं नोएडा के इन शानदार नाइट क्लब के बारे में। 

 | 
Night Club In Noida : नोएडा के इन क्‍लबों में रंगीन रहती है रातें, हर कोई ले सकता है एंट्री

HR Breaking News (ब्यूरो)। कहा जाता है कि नोएडा में रात होते ही लोग पॉर्टियों को इंजॉय करने के लिए निकल जाते हैं। ऐसे में अगर आप नोएडा के कुछ खास क्लब को विजिट करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। आज हम आपको नोएडा (best places to have fun in Noida) के शानदार क्लब के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी शानदार है। यहां पर आप देर रात तक पार्टी का मजा उठा सकते हैं। इसके साथ ही में इन क्लबों में इंजॉय करने के लिए आपको काफी कम कीमत ही अदा करनी पड़ती है। 

ये भी पढ़ें - 8th pay commission : सरकारी कर्मचारियों को तगड़ा झटका, पे कमीशन की जगह नए सिस्टम की शुरूआत


नोएडा पब एक्‍सचेंज भी है शानदार-


अगर दिल्‍ली के युवाओं के बीच नोएडा का पब एक्‍सचेंज क्‍लब (best night club party in Noida) के बारे में बात करें तो ये क्लब काफी ज्यादा पॉपुलर है। ये क्लब सेक्टर 18 में स्थित है। इस क्लब को दिल्ली एनसीआर का बेस्ट और बड़ा क्लब है। यह ऐसा पहला क्‍लब है, जो स्‍टॉक एक्‍सचेंज की तरह काम करता है। इस क्लब (noida pub exchange) की खासियत यहां मिलने वाली अलग-अलग वैरायटी की शराब है। केवल इतना ही नहीं यहां पर आपको लाइव बैंड भी देखने को मिल जाता है। जिसको सुनने के बाद आपका यहां से लौटने मन नहीं करने वाला है। 

फ्रूट मजेटो समेत मिलेगी कई ड्रिंक-

नोएडा में मौजूीद नोएडा पब एक्‍सचेंज (noida pub exchange facility) में आप अपने पार्टनर के साथ खूब इंजॉय कर सकते हैं यहां पर आप दिल खोलकर नाच सकते हैं गा सकते हैं। इसके साथ ही में आपको बता दें कि इस पब में डेथ फ्रैपे-वॉटरमेलन पैशन फ्रूट मजेटो और शर्ली टेंपल ड्रिंक की काफी डिमांड रहती है। नोएडा (Club in noida) का ये क्‍लब दोपहर 12:30 बजे खुल जाता है और यहां पर आप रात के 12 बजे तक नाइटलाइफ का मजा उठा सकते हैं। 

द आयरिश हाउस भी हैं शामिल-

द आयरिश हाउस को भी नोएडा के सबसे पॉपुलर क्लब (popular club in noida) कहा जाता है। इस क्लब का इंटिरियर डिजाइन विदेशी क्लब के जैसा ही है। यहां पर कांच की रंग-बिरंगी खिड़कियां, दरवाजे और इंटीरियर बहुत ज्यादा खूबसूरत है। हालांकि, पहली बार में आप यहां जाने का आइडिया ड्रॉप कर सकते हैं क्योंकि ये कल्ब काफी महंगा है, लेकिन आपको बता दें कि यहां रात होते ही एंट्री फ्री (free entry club in noida) है। केवल इतना ही नहीं यहां का यूरोपीय-अमेरिकी और कॉन्टिनेंटल फूड भी काफी दिलचस्प है। इस कल्ब में आपको शाम के 5 बजे से लेकर रात 8 बजे तक क्लब में कई ऑफर चलते हैं। इन ऑफर का लाभ आप काफी आसानी से ही उठा सकते हैं। 


सेक्टर 18 का बेस्ट क्‍लब-

अगर आप कॉकटेल पार्टी के शौकीन हैं तो आप नोएडा के ब्लू क्लब (blue club in noida sec. 18) और लाउंज को विजिट कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर आपको ड्रिंक्स की भी कई शानदार बैरायटी देखने को मिल जाएगी। ब्लू क्लब और लाउंज नोएडा सेक्टर 18 (club in noida sec. 18) का सबसे बेस्ट क्‍लब है। आप यहां पर पार्टनर के साथ रोमांटिक नाइट आउट का मजा भी उठा सकते हैं।  


महज 1800 में करें इंजॉय-

ये भी पढ़ें - DA Hike : लग गई मुहर, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 20196 रुपये का इजाफा


इसके साथ ही में आप यहां पर आकर मुगलई डिशेज (Mughlai Dishes) को भी ट्राई कर सकते हैं। क्‍लब में आपको स्टाइलिश फर्नीचर के साथ इंडोर और आउटडोर सिटिंग की भी फैसिलिटी देखने को मिल जाएगी। अगर आपका बजट कम है तो आप इस क्लब को विजिट कर सकते हैं। इस क्लब में दो लोग कुल खर्च (Blue Club & Lounge entry fees) 1800 रूपए रहने वाला है। यहां पर आप इतने रुपसे में ही पूरी रात मजे कर सकते हैं।