home page

Bar, Lounge, Club और Pub में होता है ये अंतर, जाने से पहले जान लें

शहरों में Bar, Lounge, Club, Pub इत्यादि तेज़ी से बढ़ रहे हैं और हज़ारों लोग हर रोज इनमे जाकर एन्जॉय करते है पर बहुत कम लोग होते हैं जिन्हे इनके बीच में अंतर अंतर पता होता है, आज हम आपको इनके बारे में बताएंगे 

 | 
Bar, Lounge, Club और Pub में होता है ये अंतर, जाने से पहले जान लें 

HR Breaking News, New Delhi : पार्टी का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में पब, बार, क्लब , लाउंज  जैसी चीजें दिमाग में आने लगती हैं. पार्टी के शौकीन लोगों को आप अक्सर पब, क्लब, बार की बातें करते भी पाएंगे. कई बार आप खुद इन जगहों पर गए भी होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बार, पब, लाउंज, क्लब एक दूसरे से अलग होते हैं. बहुत से लोगों के इन जगहों के बीच का अंतर भी नहीं पता होगा. आइए जानते हैं क्या है पब, लाउंज, बार और क्लब में अंतर. 

नाईट लाइफ एन्जॉय करने के लिए Amsterdam से कम नहीं है दिल्ली की ये 4 जगहें, पूरी रात हसीनाएं करती है डांस

What is Lounge 
कहा जाता है कि लाउंज की उत्पत्ति फ्रेंच शब्द s'allonger से हुई है, जिसका मतलब है पूरी तरह से खुलकर लेटना. यह एक ऐसी जगह है जिसका मकसद बैठने वालों को रिलैक्स्ड महसूस कराना है. कम्फर्ट ही लाउंज की सबसे बड़ी यूएसपी है यानी मेहमानों को आराम महसूस कराना. यहां आम तौर पर बैठने के लिए चौड़े सोफे होते हैं. खामोश या बेहद कम शोरगुल वाला माहौल होता है. मनोरंजन के संसाधन मसलन टीवी, पूल आदि भी उपलब्ध हो सकते हैं. लाउंज अक्सर एयरपोर्ट, होटलों आदि में होते हैं. यहां फूड और ड्रिंक्स भी उपलब्ध हो सकते हैं. लाउंज में अगर म्यूजिक होता भी है तो वो बेहद मद्धम होता है.

What is Pub

नाईट लाइफ एन्जॉय करने के लिए Amsterdam से कम नहीं है दिल्ली की ये 4 जगहें, पूरी रात हसीनाएं करती है डांस


यह एक ऐसी जगह है जहां बीयर और अन्य एल्कॉहलिक ड्रिंक्स परोसे जाते हैं. यहां काफी शोर शराबे वाला माहौल होता है. पब शब्द मूल रूप से पब्लिक बिल्डिंग का ही संक्षिप्त रूप है. पब्लिक बिल्डिंग यानी वो इमारत जो आम जनता के लिए खुला है. पब ब्रिटिश कल्चर का हिस्सा है. कहते हैं कि यहां 1660 के दशक में कुछ पब्लिक बिल्डिंग्स को शराब बेचने का लाइसेंस मिला. उसके बाद से ये चलन में हैं1 पब के मेन्यू में बीयर, अन्य किस्म की शराब के अलावा कुछ ऐपेटाइजर्स, सूप, सलाद, कॉकटेल्स आदि शामिल हो सकते हैं. पब में टीवी, पूल के अलावा मनोरंजन के अन्य साधनों के तौर पर लाइव परफॉर्मेंस जैसा माहौल मिल सकता है. 

What is Bar
बार को पब का ही संक्षिप्त वर्जन माना जा सकता है. यह बहुत कुछ अमेरिकी संस्कृति का हिस्सा है. शाब्दिक तौर पर यह ऐसी जगह है जिसे शराब बेचने और परोसने की अनुमति होती है. यह जगह अपेक्षाकृत छोटी होती है. बैठने के लिए कुछ टेबल चेयर या बारटेंडर के सामने काउंटर की दूसरी ओर स्टूल आदि होते हैं. यहां खाने-पीने की चीजें भी होती हैं लेकिन मेन्यू बेहद सीमित हो सकता है. 

नाईट लाइफ एन्जॉय करने के लिए Amsterdam से कम नहीं है दिल्ली की ये 4 जगहें, पूरी रात हसीनाएं करती है डांस

What s Club
बार के उलट क्लब का मुख्य आकर्षण वहां का लाइव और एंटरटेनिंग माहौल है. यहां जगह पर्याप्त होती है और एक डांस फ्लोर भी होता है. क्लब के अन्य रूप डिस्कोथेक, डिस्को या डांस क्लब हैं. क्लब के अंदर बार जैसी जगह हो सकती है, जहां ड्रिंक्स और फूड ऑर्डर किए जा सकते हैं. बार या पब का मुख्य मकसद नशा करना है, जबकि क्लब में अमूमन सामाजिक मेलजोल के लिए भी लोग इकट्ठे होते हैं.

रेगुलर क्लबों से उलट कुछ क्लब में मेंबरशिप के जरिए ही एंट्री मिलती है और वहां शराब भी नहीं परोसा जाता. क्लब में एंट्री को लेकर कुछ नियम कायदे, ड्रेस कोड या अन्य बंदिशें भी हो सकती हैं.

नाईट लाइफ एन्जॉय करने के लिए Amsterdam से कम नहीं है दिल्ली की ये 4 जगहें, पूरी रात हसीनाएं करती है डांस