home page

Delhi में इस जगह है एशिया की सबसे बड़ी ड्राई फ्रूट मार्केट, 6000 से ज्यादा दुकानें, सस्ते रेटों पर मिलते हैं काजू बादाम

biggest dry fruit market : ड्राई फ्रूट्स के बिना कई पकवानों की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। इसके अलावा कुछ लोगों के दिन की शुरुआत भी ड्राई फ्रूट्स को खाकर ही होती है। आइए खबर में हम आपको बताने जा रहे है दिल्ली के उस बाजार के बारे में जो एशिया का सबसे बड़ा बाजार माना जा रहा है। यहां देशी ड्राइ फ्रूट्स के साथ विदेशी ड्राइफ्रूट्स भी आपको बहुत कम रेट पर मिल जाएगा।
 | 
Delhi में इस जगह है एशिया की सबसे बड़ी ड्राई फ्रूट मार्केट, 6000 से ज्यादा दुकानें, सस्ते रेटों पर मिलते हैं काजू बादाम

HR Breaking News : (dry fruit market) जहां ड्राई फ्रूट्स शरीर के लिए अलग-अलग पोषक तत्वों से भरपूर है वहीं, इसका स्वाद हमारे खाने की सुंदरता और जायके को बढ़ाने के लिए जरूरी है। अब जब होली का त्योहार भी आ गया है और हमारे घरों में ड्राई फ्रूट्स की खपत बढ़ने वाली है तो हमें कुछ ड्राई फ्रूट्स को थोक में खरीदकर रखना चाहिए।  तो, चलिए आज हम आपको दिल्ली में ड्राई फ्रूट्स के एक थोक मार्केट में ले चलते हैं जो कि एशियाभर में सस्ते ड्राई फ्रूट्स के कारण फेमस है।


ड्राई फ्रूट्स के लिए फेमस इस मार्केट का नाम खारी बावली (Khari baoli) है। दिल्ली के चांदनी चौक में खारी बावली एशिया का सबसे बड़ा मसाला और ड्राइफ्रूट्स बाजार है। ये मार्केट आज भी उतनी फेमस है जैसी 17वीं शताब्दी के दौरान थी। मुगल काल के जमाने में यह मार्केट अस्तित्व में आई थी। यहां एक से एक देशी और विदेशी ड्राइफ्रूट्स की बिक्री होती है।


चांदनी चौक में मौजूद खारी बावली मार्केट सिर्फ मसाला, दाल, और जड़ी-बूटी के लिए ही नहीं है, बल्कि ड्राई फ्रूट्स के लिए भी काफी फेमस है। यहां देशी ड्राइ फ्रूट्स (Khari baoli dry fruit market delhi in hindi)के साथ विदेशी ड्राइफ्रूट्स भी आपको बहुत कम रेट पर मिल जाएगा। यहां से अफगानिस्तान, अमेरिका, आदि कई देशों से ड्राइफ्रूट्स आते हैं। यहां आज कई हजार दुकानें हैं।


कई पीढ़ियों से चला रहे दुकानें (biggest dry fruit market)


खारी बावली एशिया का सबसे बड़ा मसाला और ड्राइ फ्रूट बाजार है। यहां मसालों और ड्राइफ्रूट्स के व्यापार के लिए सैकड़ों व्यापारी और खरीदार इस बाजार में रोज़ इकट्ठा होते हैं। साथ ही यहां कभी-कभी इतनी भीड़ होती है कि पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती। इस बाजार में उन दुकानों के नाम भी हैं जो उस समय के दौरान शुरू की गई थी, जैसे 15 नंबर की दुकान, चावल वाले 13, आदि। इन सबके बीच, इस मार्केट में लगभग 6000 दुकानें हैं।


ड्राइफ्रूट्स के दाम  (prices of dry fruits)


इस मार्केट में ड्राइफ्रूट्स के दामों की बात करें तो बादाम- 600-2000 रुपए किलो, काजू 600-1000 रुपए, किशमिश 200-800 रुपए, अखरोट 640-1200 रुपए, पीस्ता 1100 रुपए, अंजीर 1200 रुपए, मुनक्का 800 रुपए, ब्लूबेरी 1600 रुपए, क्रैनबेरी 800 रुपए, मिक्स बीज 600 रुपए, कद्दू के बीज 480 रुपए, सरसों के बीज 440 रुपए,  चिया के बीज 360 रुपए, पटसन के बीज 140 रुपए किलो।


बाजार का समय और लोकेशन


यह मार्केट रविवार को छोड़कर हर दिन खुला रहती है और यह सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहती है। लेकिन, कुछ दुकानें 10 बजे तक भी खुली रहती हैं। इस मार्केट के पास मेट्रो स्टेशन चाँदनी चौक है।
 

News Hub