toothpaste color code : खरीदने से पहले जरुर चेक कर लें टूथपेस्ट पर किस रंग का है निशान, जानिये इसका मतलब

HR Breaking News: इंसान अपनी जिंदगी में कई तरह की चीजें रोज देखता है. इन चीजों के पीछे की वजह क्या है, इसकी जानकारी बेहद कम होती है. डेली लाइफ में हर दिन इन चीजों को देखने की वजह से हमारे लिए ये काफी नॉर्मल है. लेकिन इनके पीछे की वजहें भी बेहद इंट्रेस्टिंग होती है. अब देखिये ना, लगभग हर शख्स दिन की शुरुआत ब्रश करने से शुरू होती है. लोग अपने ब्रश पर पेस्ट लगाते हैं और अपने दांत साफ़ करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी अपने टूथपेस्ट की ट्यूब के पीछे के कलर को चेक किया है?
जी हां, अगर आप तेज दिमाग के हैं तो आपने अपने पेस्ट के पीछे के कलर को जरूर चेक किया होगा. अगर नहीं तो तुरंत अपने पेस्ट के ट्यूब के पीछे देखें. हर ट्यूब के पीछे एक ख़ास रंग की पट्टी होती है. कई लोग इस रंग को देखते हैं लेकिन ये नहीं जानते कि आखिर इनका मतलब क्या होता है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं हर रंग के पीछे का ख़ास मतलब. एक बार आपने मतलब जान लिया तो अगली बार से पेस्ट खरीदने से पहले इसका रंग जरूर चेक करेंगे.
कई रंग के बने होते हैं निशान:
टूथपेस्ट के ट्यूब के पीछे बने इन मार्क्स का अपना मतलब होता है. अगर आपने गौर किया होगा तो पाएंगे कि इसपर कभी काला, हरा, लाल और नीला निशान बना होता है. इसके कई मतलब होते हैं. अगर आपने पेस्ट खरीदने से पहले रंग चेक नहीं किया तो दांत मजबूत होने की जगह खराब भी हो सकते हैं. आइये आपको बताते हैं इन रंगो का मतलब. अगर आपने टूथपेस्ट खरीदा और इसपर काला रंग मौजूद है, इसका मतलब है कि ये पेस्ट काफी ज्यादा केमिकल से बना है. आपको ऐसे पेस्ट को खरीदना अवॉयड ही करना चाहिए.
अलग-अलग है मतलब:
इसके अलावा अगर आपके पेस्ट पर लाल रंग का निशान है तो इसका मतलब है कि ये पेस्ट मिक्स है. यानी इसमें नेचुरल चीजें मिली है लेकिन उसके साथ ही कई तरह के केमिकल भी हैं. वहीं नीले रंग का मतलब है कि ये पेस्ट प्राकृतिक चीजों के साथ ही मेडिसिन से युक्त है. अगर आप सबसे सेफ पेस्ट खरीदना चाहते हैं तो हरे निशान वाले ट्यूब को खरीदें. इसका मतलब होता है कि आपका पेस्ट सबसे सुरक्षित है. इसमें सिर्फ प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल हुआ है.