home page

UP Markets : उत्तर प्रदेश में यह है टॉप 10 मार्केट, विदेशों से भी आते हैं लोग

UP Markets : देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में भी कई मार्केट है, जो अपनी विशेषताओं के चलते दुनियाभर में प्रचलित है। यूपी में ऐसे कई मार्केट है, जो यूपी की अर्थव्यवस्था को गति देने का काम कर रहे हैं। आज हम आपको यूपी के टॉप 10 ऐसे मार्केट (UP Markets ) के बारे में बताने वाले हैं, जहां से खरीददारी करने के लिए विदेशों से भी लोग आते हैं।

 | 
UP Markets : उत्तर प्रदेश में यह है टॉप 10 मार्केट, विदेशों से भी आते हैं लोग

HR Breaking News : (UP Markets) यूपी देश के सबसे बड़े राज्यों में शामिल है। यूपी की अर्थव्यवस्था जितनी मजबूत है। उतनी ही यहां की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए कुछ प्रमुख बाजारों का भी हैविशेष महत्त्व है। आज हम आपको इस खबर में यूपी (UP News) के 10 सबसे प्रमुख ऐसे बाजार के बारे में बताने वाले हैं, जिनका यूपी वालों के लोगों के दिलों में विशेष महत्व है।

 

 

उत्तर प्रदेश के प्रमुख बाजार


उत्तर प्रदेश (UP Markets Updates)देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य है, जो कि 240,928 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। भारत का यह राज्य अपनी विविध संस्कृति और अनूठी परंपराओं के लिए जाना जाता है। यह राज्य जितना बड़ा है, उतनी ही बड़ी यहां की अर्थव्यवस्था भी है। इस कड़ी में यहां के कई ऐसे प्रमुख बाजार हैं, जो कौन-से हैं ये प्रमुख बाजार और कहां हैं स्थित, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।  


क्यों फेमस है नोएडा की अट्टा मार्केट


बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले में मौजुद नोएडा की अट्टा मार्केट (Atta Market, Noida) प्रमुख बाजारो में से एक हैं। यूपी के इस बाजार को सबसे महंगा और आधुनिक बाजार कहा जाता है। इस बाजार में आपको शॉपिंग मॉल से लेकर लक्जरी दुकानें तक मिल जाएंगी। आप इस मार्केट से कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स व गहनें समेत अन्य उत्पाद खरीद सकते हैं।

जानिए लखनऊ के अमीनाबाद बाजार


इसके साथ ही लखनऊ का अमीनाबाद बाजार (Aminabad market in Lucknow) एक ऐतिहासिक बाजार है, जो कि अवध सूबे काल से चला आ रहा है। इस मार्केट में आपको लखनऊ की फेमस चिकनकारी, पारंपरिक गहनें व जूतें समेत अन्य सामान मिल जाएंगे। खासतौर पर यह बाजार शादी की खरीददारी के लिए जाना जाता है।

कैसा है लखनऊ का हजरतगंज बाजार


वहीं, लखनऊ का हजरतगंज एक पॉश शॉपिंग एरिया (Hazratganj Shopping Area of ​​Lucknow) कहा जाता है। यह सबसे पुराना बाजार भी है। इस बाजार में कैफे, थियेटर व रेस्तरां से लेकर महंगे ब्रांड के कपड़ें व जूतों की खरीददारी आप सस्ते दामों में कर सकते हैं। इसके साथ ही आगरा में भी किनारी बाजार मौजूद है, जो शहर का सबसे बड़ा थोक बाजार कहा जाता है। इस थोक बाजार में कालीन, कपड़े, चमड़ा उत्पाद और कांच से बने कीमती सामान ले सकते हैं।

कानपुर व लखनऊ के बाजार


 कानपुर के मीना बाजार (Meena Bazaar of Kanpur) के बारे में कौन नहीं जानता है। यह बाजार अपने यहां के चमड़ा उत्पाद और कपड़े के लिए दुनियाभर में फेमस है। इस मार्केट की तंग गलियां आपको पुरानी दिल्ली की तंग गलियों की याद दिलाएंगी। यहां पर आप फुटपाथ पर भी खरीदारी कर सकते हैं।


वहीं, लखनऊ का चौक बाजार (Chowk Market of Lucknow) खासतौर से इत्र और चिकनकारी के लिए फेसम है। यहां आपको अवधी कला के सामान, साड़ियां और कुर्ते समेत गहने मिल जाएंगे।

बनारस, मेरठ का सर्राफा बाजार 


यूपी के प्रमुख बाजारों (Cheapest market in Up) में वाराणसी का गोदौलिया बाजार का नाम भी शामिल है। यह एक बड़ा शॉपिंग केंद्र है, इस मार्केट में बनारसी साड़ियों से लेकर लकड़ी के खिलौने और धार्मिक वस्तुएं कम कीमत में मिल जाएंगी।


इसके अलावा मेरठ का सर्राफा बाजार (Bullion Market of Meerut) तो पूरे एशिया में जाना जाता है। आपको इस मार्केट में सोना-चांदी बड़ी मात्रा में मिलेगा और साथ ही यह मेरठ खेल के सामान के लिए भी जाना जाता है।

भदोही, मथुरा का कालीन बाजार 


वहीं, भदोही की कालीन दुनियाभर में फेमस है। इस शहर को कालीन नगरी (Carpet City of Bhadohi) भी कहा जाता है। इस मार्केट में आपको हाथ से बने हुए डिजाइन व गुणवत्ता वाले कालीन मिल जाएंगे । इसके अलावा मथुरा का बाजार पारंपरिक बाजारों में शुमार है। इस मार्केट में आपको धार्मिक वस्तुओं की खरीदारी से लेकर हस्तशिल्प का सामान आसानी से मिल जाएगा। इस बाजार को खास तौर से पूजन सामाग्री से जुड़ी खरीददारी के लिए जाना जाता है।