Panipat अब दंगल में नही चलेगा फर्जीवाड़ा, पासपोर्ट से पता लगेगी पहलवान की आयु

HR Breaking News, पानीपत ब्यूरो, फर्जी आयु के बूते पदक जीतने वाले पहलवानों पर जिला कुश्ती एसोसिएशन ने लगाने लगाने की तैयारी कर ली है। एसोसिएशन 16 मार्च को शिवाजी स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर लड़के और लड़िकयों के कुश्ती दल के ट्रायल लेगी। जिसमें वे ही पहलवान भाग ले पाएंगे जिनके पास असल पासपोर्ट होगा। पासपोर्ट से पहलवान की सही आयु का पता चल पाएगा। वे फर्जी आयु प्रमाण पत्र दिखाकर मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।
यह भी जानिए
बिना पासपोर्ट आने वाले खिलाड़ियों मिलेगी मायूसी
पहलवानों के पासपोर्ट की एसोसिएशन की कार्यकारिणी जांच करेगी। पहलवानों का आगाह कर दिया है कि बिना पासपोर्ट के शिवाजी स्टेडियम में न आएं। अन्यथा उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ेगा। जिला कुश्ती एसोसिएशन के प्रधान कर्ण सिंह पूनिया ने बताया कि विजेता पहलवान 19 मार्च को सोनीपत के सिसाना गांव स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर कुश्ती (फ्री और ग्रीको) चैंपियनशिप में शिरकत करेंगे।
यह भी जानिए
असल पहलवानों का हक मारा जाता था
पूर्व अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच प्रेम सिंह आंतिल ने दैनिक जागरण को बताया कि सोनीपत के कई पहलवान सोनीपत में कुश्ती मुकाबले हार जाते हैं। वे पहलवान पानीपत के किसी गांव का बताकर फर्जी आयु प्रमाण पत्र बनवा लेते हैं। जिसमें उनकी आयु कम होती है। इससे असल आयु के पहलवान को हरा देते हैं। इससे असल पहलवान का हक मारा जाता है। पहले कई बार ऐसे फर्जी आयु के पहलवानों को एसोसिएशन ने पकड़ लिया था और चेतावनी देकर छोड़ दिया था। पासपोर्ट में दर्ज आयु सही होती है। जिसमें पहलवान फेरबदल नहीं करवा सकते हैं
यह भी जानिए
इन भार वर्गों में होंगे कुश्ती के मुकाबले
जिला कुश्ती एसोसिएशन के सचिव धर्मबीर पहलवान ने बताया कि फ्री स्टाइल में लड़कों में 57, 61, 63, 65, 70, 74, 79, , 86, 92, 97 और 125 किलोग्राम के पहलवान ट्रायल में भाग लेंगे। ग्रीको शैली में 55, 60, 63, 67, , 72, 77, , 82, 87, 97 और 130 किलोग्राम के पहलवान मुकाबले खेलेंगी। लड़कियों में 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 और 76 किलोग्राम की पहलवान दमखम दिखाएंगी।