home page

50 हजार के 10 लाख देने पर भी नहीं उतरा कर्ज, अब परिवार को छोड़ना पड़़ा घर और शहर

Sonepat news in hindi  सोनीपत के गोहाना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर कर्ज न चुका पाने पर परिवार दर-दर की ठोकर खा रहा है.
 | 
Sonipat news Debt did not come even after giving 10 lakhs of 50 thousand, now the family had to leave the house and the city

HR BREAKING NEWS : सोनीपत के गोहाना (gohana) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर कर्ज न चुका पाने पर परिवार दर-दर की ठोकर खा रहा है. पीड़िता परिवार का आरोप है कि 50 हजार के बदले 10 लाख रुपए दे चुके हैं, लेकिन अभी भी उनसे लगातार पैसे मांगे जा रहे हैं और जान से मारने की धमकियां मिल रही है.

आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी :  Bank Loan: बैंक लोन नही चुकाने वालों के पास भी होते है अपने ये कानूनी अधिकार
इसी वजह से उन्होंने अपना घर और शहर भी छोड़ दिया. वहीं पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की शिकायत सोनीपत एसपी (Sonipat SP) को दी है जिसके बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढें बैंक का लोन न भरने वाले हो जाएं सावधान, बैंक करेंगे मकानों की नीलामी, हाईकोर्ट ने दिए आदेश

सोनीपत के गोहाना के रहने वाले आजाद ने आज से 10 साल पहले गोहाना के ही रहने वाले किशन पहलवान(Kishan Pehelwan) से 50 हजार रुपये का कर्ज लिया था.वहीं, वह 10 लाख रुपये दे चुका है, लेकिन उसके बाद भी किशन पहलवान उसे पैसों की मांग कर रहा है और पैसे ना देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दे दी है. 


आखिर में छूटा घर और शहर


वहीं कर्ज न चुकाने की कीमत अब पूरा परिवार दर-दर की ठोकरें खा कर चुका रहा है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि किशन पहलवानों ने बार-बार पैसों के लिए तंग कर रहा है.

क्योंकि उसे चक्रवृद्धि ब्याज लगाकर बहुत ज्यादा पैसे बना दिए हैं जिसके बदले वह 10 लाख रुपए दे चुका है,  लेकिन उसके बाद भी पहलवान किशन उनसे पैसों की डिमांड कर रहा है. वह पूरा परिवार परेशान हो चुका है और परेशान होने के चलते हुए गोहाना से अपना घर और शहर छोड़ चुका है और दिल्ली रह रहा है परिवार का कहना है कि मैं अपनी जान का खतरा है क्योंकि उन्हें बार-बार धमकियां मिल रही हैं.


पुलिस ने क्या कहा


वहीं, पुलिस और प्रशासन से न्याय की मांग भी की है. मामले में एएसपी उपासना ने जानकारी दी कि उन्हें शिकायत मिली है और शिकायत इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को मार कर दी गई है. वहीं पूरे मामले में गहनता से जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.