Paper Leak Case पेपर लीक मामले में Sonipat STF को मिली बड़ी सफलता, तीन आरोपियों को दबोचा

HR Breaking News, सोनीपत ब्यूरो, एसटीएफ यूनिट (STF) को बडी कामयाबी मिली है। हरियाणा (haryna) में आयोजित होने वाली केंद्र और हरियाणा सरकार (haryana government) की परीक्षाओं में धांधली कर हजारों युवाओं को फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने वाले कई गैंग के सरगनाओं को सोनीपत एसटीएफ (sonipat STF) यूनिट गिरफ्तार कर चुकी है और इसी कड़ी में सोनीपत एसटीएफ (SONIPAT STF) यूनिट में रोहतक के आसन गांव के रहने वाले सुशील व मुंडलाना गांव के रहने वाले अमित और सतीश को गिरफ्तार किया है
यह तीनों फर्जी तरीके से सैकड़ों युवाओं को ऑनलाइन पेपर के माध्यम से हरियाणा और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पास करवा चुके हैं और सैकड़ों युवा इन द्वारा नौकरी लगवाई जा चुके हैं, अमित गोहाना में पोस्टमैन के पद पर तैनात हैं, आज तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर दिया जाएगा ताकि इनसे गहनता से पूछताछ की जा सके।
यह भी जानिए
एंट्रेंस एग्जाम और नौकरियों के लिए हरियाणा और केंद्र सरकार ऑनलाइन ऑफलाइन पेपर करवाती है लेकिन हरियाणा (Haryana) में पिछले कई सालों से पेपर लीक के मामले निकलकर सामने आ रहे थे, जिन को देखते हुए हरियाणा सरकार पेपर लीक घोटाले की जांच हरियाणा एसटीएफ (haryana STF) को सौंपी और हरियाणा की सोनीपत एसटीएफ (Sonipat STF) यूनिट में इस मामले में गहनता से जांच करते हुए कई बड़े खुलासे किए,
एसटीएफ (STF) ने पेपर लीक मामले के तार रूस से भी जुड़े होने का बड़ा खुलासा किया, और आज इस मामले में सोनीपत एसटीएफ (Sonipat STF) यूनिट ने रोहतक के आसन गांव के रहने वाले सुशील व मुंडलाना गांव के रहने वाले अमित और सतीश को गिरफ्तार किया है यह तीनों फर्जी तरीके से सैकड़ों युवाओं को ऑनलाइन पेपर (Online Exam) के माध्यम से हरियाणा और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पास करवा चुके हैं और सैकड़ों युवा इन द्वारा नौकरी लगवाई जा चुके हैं, अमित गोहाना में पोस्टमैन के पद पर तैनात हैं, आज तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर दिया जाएगा ताकि इनसे गहनता से पूछताछ की जा सके।
यह भी जानिए
इस मामले की जानकारी देते हुए एसटीएफ इंचार्ज सतीश देशवाल ने बताया कि रोहतक के आसन गांव के रहने वाले सुशील व मुंडलाना गांव के रहने वाले अमित और सतीश को गिरफ्तार किया है यह तीनों फर्जी तरीके से सैकड़ों युवाओं को ऑनलाइन पेपर (online exam) के माध्यम से हरियाणा और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पास करवा चुके हैं और सैकड़ों युवा इन द्वारा नौकरी लगवाई जा चुके हैं,
अमित गोहाना में गोहाना में पोस्टमैन के पद पर तैनात है, यह सभी प्रकार की परीक्षाओं को पास करवाने के लिए अभ्यार्थियों से मोटी रकम वसूलते थे, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सुशील रोहतक की एमडीयू यूनिवर्सिटी (MDU University) में ही रहता था, और वही से आपने टारगेट तय करता था, वही उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि अभी इस पूरे मामले में 100 से ज्यादा सरगना है और सैकड़ों युवा जिनकी ये नौकरी लगवा चुके है जिनको सोनीपत एसटीएफ (Sonipat STF) की राडार पर वो भी है, अभी तक पांच नौकरी लग चुके अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।