home page

Ind vs Wi T20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ चहल का दमदार प्रदर्शन, 3 गेंदों में चटकाए 2 विकेट

India vs west indies 1st T20 : वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला गया पहला टी20 मैच। टीम इंडिया की टीम में चहल की वापसी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के पसीने छूड़ा दिए हैं। चहल ने तीन गेंदों पर दो विकेट चटकाए हैं। 

 | 
Ind vs Wi T20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ चहल का दमदार प्रदर्शन, 3 गेंदों में चटकाए 2 विकेट

HR Breaking News (नई दिल्ली)। गुरुवार को खेले गए पहले टी20 मैच में युजवेंद्र चहल को मौका मिला। चहल ने आते ही अपना प्रभाव छोड़ा। अनुभवी स्पिनर ने अपने स्पेल की पहली तीन गेंदों में दो विकेट लिए। पूरी वनडे सीरीज में बेंच पर बैठने वाले चहल ने इस दौरे की अपनी पहली ही गेंद पर काइल मेयर्स को आउट कर दिया। इसके बाद इसी ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरे ओपनर ब्रैंडन किंग को ढेर कर दिया।

कुलचा की जोड़ी का कमाल


युजवेंद्र चहल को हालांकि, इसके बाद थोड़ी मार पड़ी लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप ने भी अपने पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज को झटका दे दिया। आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए कुलदीप ने अपनी तीसरी गेंद पर जॉनसन चार्ल्स का विकेट चटका दिया।


 नहीं चले भारत के बल्लेबाज


ब्रायन लारा स्टेडियम में गुरुवार को भारत के खिलाफ पहले टी20 में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने कप्तान रोवमैन पॉवेल के सर्वाधिक 48 रन की मदद से 149-6 का स्कोर बनाया। निकोलस पूरन के 41 रन पर आउट होने के बाद पॉवेल ने 48 रनों की अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए।


 

पहले टी-20 में टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज 150 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाए। टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई। ऐसे में वेस्ट इंडीज ने ये मैच 4 रन से जीत लिया।
 

News Hub