INDIA vs West T20 : इस वजह से हार गई टीम इंडिया, 9 विकेट के नुकसान पर बने सिर्फ 145 रन

HR Breaking News (नई दिल्ली)। भारत-वेस्ट इंडीज के बीच त्रिनिदाद और टोबैगो के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम में गुरुवार को 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। पहले टी-20 में टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज 150 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाए। टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई। ऐसे में वेस्ट इंडीज ने ये मैच 4 रन से जीत लिया।
145 रन ही बना पाई टीम इंडिया
टीम इंडिया को लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 ओवर के अंदर दो झटके मिले। ईशान किशन 6 और शुभमन गिल 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में 39 रन जड़े। उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई।
हार्दिक पांड्या 19, संजू सैमसन 12, अक्षर पटेल 13 और कुलदीप यादव 2 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम पर अर्शदीप सिंह ने दो चौके लगाकर भारतीय टीम की उम्मीद जगाईं, लेकिन आखिरी ओवर में वे रनआउट हो गए। भारत को आखिरी बॉल पर जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी, लेकिन मुकेश कुमार एक रन ही ले पाए और टीम इंडिया ये मैच 4 रन से हार गई।
पॉवेल ने 32 गेंदों में जड़े 48 रन
इस मैच में भारत के लिए तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने डेब्यू किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रॉवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन ने शानदार पारियां खेलीं। पॉवेल ने 32 गेंदों में 3 चौके-3 छक्के ठोक 48 रन बनाए तो वहीं निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 41 रन जड़े। वेस्ट इंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाकर भारत को 150 रनों का टार्गेट दिया।
ऐसी रही वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन:
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैक्कॉय
भारत की प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार