home page

Oppo A6 Pro 5G खरीदोगे तो बैटरी की चिंता खत्म, धांसू स्मार्टफोन में मिलेगा 40 दिन का बैटरी बैकअप

Oppo A6 Pro 5G : भारतीय टेक बाजार में ग्राहकों के बजट और फीचर्स को देखते हुए नए-नए मॉडल लॉन्च किए जा रहे हैं। अब हाल ही में Oppo की ओर से Oppo A6 Pro 5G फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया है। अगर आप ओप्पो (Oppo A6 Pro Features)  के इस फोन को खरीदते हैं तो आपको फोन की बैटरी की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी और साथ ही इस फोन में 40 दिन का बैटरी बैकअप भी मिलेगा। 
 
 | 
Oppo A6 Pro 5G खरीदोगे तो बैटरी की चिंता खत्म, धांसू स्मार्टफोन में मिलेगा 40 दिन का बैटरी बैकअप

HR Breaking News (Oppo A6 Pro 5G) ओप्पो कंपनी की ओर से अपना नया मॉडल Oppo A6 Pro 5G को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस A सिरीज के नए मॉडल को दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च (Oppo A6 Pro 5G launched) किया गया है, जिससे ये लोगों के बीच काफी सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं Oppo A6 Pro 5G के फीचर्स के बारे में विस्तार से।

 

Oppo A6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन


स्पेसिफिकेशनकी बात करें तो Oppo A6 Pro 5G (Specifications of Oppo A6 Pro 5G)में 6.75 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। इसका HD+ LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग को सपोर्ट करता है। ओप्पो के इस फोन की धूप में पीक ब्राइटनेस 1125 निट्स तक जाती है। Oppo A6 Pro Android 15 पर बेसड ColorOS 15 पर चलता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजुद है, जिसे Mali-G57 MC2 GPU के साथ कनेक्ट किया गया है। 

 

Oppo A6 Pro 5G के सिक्योरिटी फीचर्स


फोटोग्राफी के शौकिन लोगों के लिए Oppo A6 Pro 5G एमदम बेस्ट है, क्योंकि इसमे डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा ऑटोफोकस के साथ दिया है, वहीं, दूसरा 2MP का मोनोक्रोम सेंसर मौजुद है। ओप्पो (Oppo A6 Pro camera setup)  के इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजुद है। आप इस फोन के रियर कैमरा से 1080p 60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट भी मौजुद है। 

Oppo A6 Pro 5G की खासियत 


Oppo A6 Pro 5G की खासियत (Features of Oppo A6 Pro 5G) इसकी 7000mAh बड़ी बैटरी है, ये बैटरी 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक  Oppo A6 Pro फोन इस चार्जिंग से 64 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज (Oppo A6 Pro Battery) हो सकता है। इस फोन में बेहतर कनेक्टविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट ऑप्शन मौजुद है और ये फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है। इस फोन का वजन लगभग 216 ग्राम है, जो बड़ी बैटरी के हिसाब से बेहतरीन है। 

Oppo A6 Pro का प्राइस 


कीमत की बात करें तो Oppo A6 Pro 5G के 8GB रैम और 128GB  वेरिएंट की कीमत (Oppo A6 Pro 5G variant price)  21,999 रुपये के आस-पास है। वहीं, इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये में मौजुद है। इतना ही नहीं इस फोन पर कंपनी की ओर से  एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का यूज कर 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।